उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईंट-भट्ठा पर हुई डकैती का खुलासा, पुलिस ने दो आरोपी पकड़े - गोरखपुर पुलिस ने पकड़े डकैत

यूपी के गोरखपुर में विगत दिनों ईंट-भट्ठा पर हुई लूटपाट और छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस व अन्य सामान बरामद हुआ है.

जानकारी देती पुलिस.
जानकारी देती पुलिस.

By

Published : Nov 15, 2020, 9:34 PM IST

गोरखपुरः गगहा क्षेत्र के ईंट भट्ठा पर 10 नवंबर की रात हुई लूटपाट और छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने रविवार को दो डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है. डकैतों के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस, मोबाइल व नगदी बरामद हुई है. घटना का खुलासा एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव और एसपी क्राइम अशोक कुमार वर्मा ने किया.

10 नवंबर को ईंट-भट्टा पर हुई थी डकैती
एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि घटना से दो दिन पहले घटनास्थल की रेकी की गई थी. प्लान बनाकर 10 नवंबर की रात को अपने साथियों के साथ ईंट-भट्ठा पर धावा बोलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम महेंद्र यादव निवासी रसूलपुर थाना झगहा और सुनील यादव निवासी बैरवा थाना झगहा बताया है. इससे पहले भी आरोपी वर्ष 2017 में ईंट-भट्ठा पर घटना को अंजाम दे चुके हैं.

मुखबिर की सूचना पर पकड़े डकैत
बता दें कि गगहा क्षेत्र के ईंट-भट्ठा पर हुई वारदात के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी जोगेन्दर कुमार ने क्राइम ब्रांच और एसटीएफ को लगाया गया था. घटना के खुलासा में क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ और क्राइम रत्नेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे. आरोपियों की सूचना पुलिस को मुखबिर के द्वारा मिली. मुखबिर ने बताया कि दो डकैत जाखिन माता मंदिर पर हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों डकैतों को गिरफ्तार कर लिया. डकैतों के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस, सफेद धातु की पायल, नाक की कील, टेम्पू, मोबाइल और 20,670 रुपए की नगदी बरामद हुई है.

गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी सुनील कुमार शुक्ला, गगहा थाना प्रभारी राम प्रकाश सिंह, क्राइम ब्रांच उप निरीक्षक सादिक परवेज, उपनिरीक्षक चंद्रभान सिंह, हेड कांस्टेबल राज मंगल सिंह, शशिकांत राय, योगेश सिंह, राशिद अख्तर खान, सनातन सिंह, प्रदीप राय, कुतुबुद्दीन, धर्मेंद्र नाथ तिवारी, शिवानंद उपाध्याय, इंद्रेश कुमार वर्मा, अरुण कुमार यादव, अरुण राय और गणेश शंकर पांडे शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details