गोरखपुरः दोस्त की हत्या करने के आरोपी लेखपाल राम प्रयाग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी महाराजगंज जनपद के चिलुवाताल थाना क्षेत्र के गांव मोहरीपुर का निवासी है. आरोपी जनद की फरेंदा तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात है. पकड़े गए आरोपी राम प्रयाग पर दोस्त की हत्या करने का आरोप है. बताते चलें कि बीते 20 अगस्त को गांव मोहरीपुर निवासी जयप्रकाश उर्फ छोटू का शव अस्पताल में मिला था. मृतक जयप्रकाश के सिर पर चोट के निशान मिले थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर में चोट लगने के कारण हुई मौत की बजह सामने आई थी.
दोस्त ही निकला हत्यारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार - दोस्त की हत्या करने वाला गिरफ्तार
गोरखपुर पुलिस ने दोस्त की हत्या के आरोपी लेखपाल राम प्रयाग को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बीते कई माह से फरार चल रहा था.
मृतक के पिता ने लेखपाल के खिलाफ दी थी तहरीर
मृतक जयप्रकाश के पिता रमेश ने उसके लेखपाल दोस्त राम प्रयाग के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. तहरीर में लेखपाल को हत्या का आरोपी बताया गया था. मृतक के पिता रमेश ने बताया कि रामप्रयाग उसके बेटे जयप्रकाश के साथ घर से निकला था. जिसके बाद रामप्रयाग ने उसके बेटे की हत्या कर दी. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. चिलुवाताल थाना प्रभारी नीरज राय ने बताया कि हत्या के आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.