गोरखपुर:जिले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. टॉप टेन दुर्दांत अपराधी प्रदीप यादव गैंग के चार सदस्यों को बलुहट्टा के पास मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से पुलिस ने 315 बोर का देसी कट्टा, कारतूस के साथ तीन चोरी की बाइक भी बरामद की.
गोरखपुर: पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार - गोरखपुर में अपराध
यूपी के गोरखपुर जिले में पुलिस ने प्रदीप यादव गैंग के चार अपरधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास अवैध असलहा व कारतूस भी बरामद किया. ये सभी आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए.
एसपी नॉर्थ अरविंद पांडे ने बताया कि पकड़े गए बदमाश दुर्दांत अपराधी प्रदीप यादव गैंग के सदस्य हैं, जो कई अपराधिक घटना में शामिल रहे हैं. पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम ऋषिकेश यादव, अजय चौहान, ऋषि यादव, मुलायम उर्फ बृजेश मौर्या बताया. इनके खिलाफ झगहा थाने में लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत कई मुकदमें पंजीकृत हैं. अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी बीवी राजभर, उपनिरीक्षक सूरज सिंह, चौकी प्रभारी मोतीराम अड्डा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.