उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः 91 बीयर केन के साथ पार्षद प्रतिनिधि गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल - Sale of illegal liquor in Gorakhpur during lockdown

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुुलिस ने पार्षद के प्रतिनिधि को 91 केन बीयर के साथ गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

etv bharat
लॉकडाउन में बीयर बेचते गिरफ्तार हुआ पार्षद का प्रतिनिधि

By

Published : Apr 28, 2020, 9:08 AM IST

गोरखपुर: जनपद के चिलुआताल इलाके के गायत्रीपुरम गोशाला में अवैध तरीके से बीयर केन बेच रहे पार्षद के प्रतिनिधि को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चिलुआताल पुलिस ने गोशाला में छिपाकर रखी गयी 91 केन बीयर भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

जनपद के चिलुआताल थाना क्षेत्र गायत्रीपुरम मुहल्ले में कई दिनो से अवैध बीयर के विक्रय की सूचना पुलिस को मिल रही थी. जिसके बाद थाना प्रभारी एएसपी विकाश कुमार ने चौकी प्रभारी बरगदवा राजकुमार सिंह, चौकी प्रभारी फर्टिलाइजर सीबी पाण्डेय व उपनिरिक्षक सोनेन्द्र सिंह की एक टीम बना कर अवैध कारोबारी को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी दी.

26 अप्रैल रविवार की रात मुखबिर द्वारा टीम को सूचना मिली कि, गायत्रीपुरम स्थित गोशाला से अवैध बीयर की बिक्री की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दल बल के साथ गोशाला की घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास मौजूद बीयर के 91 केन भी बरामद किए.

गिरफ्तार पार्षद प्रतिनिधि की पहचान नकहा नंबर 2 के भगवानपुर निवासी कासिम अली पुत्र शलीम अली के रूप में हुई है. पुलिस की पुछताछ में आरोपी ने बताया कि, उसे ये बीयर की केन गायत्रीपुरम स्थित बीयर शॉप से बेचने के लिए मिलती थी.

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कासिम के साथ बीयर शॉप के मालिक सत्येन्द्र सिंह के खिलाफ धारा 188 आईपीसी 60, 60(2) व 63 आबकारी अधिनियम, महामारी अधिनियम व 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details