उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार - गोरखपुर में हत्या मामल

गोरखपुर जिले के राजघाट थाना क्षेत्र के रायगंज इलाके में 22 फरवरी को हुई नुसुरतुल्लाह वारसी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तर कर लिया है. हांलाकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 19, 2020, 9:59 AM IST

गोरखपुर: जिले के राजघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत रायगंज के रहने वाले नुसुरतुल्‍लाह वारसी की 22 फरवरी की रात अज्ञात बदमाश ने घर के पास 11 बजे के आसपास गोली मारकर हत्‍या कर दी. हत्‍या के पीछे प्रापर्टी और रुपए का विवाद बताया जा रहा था. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. नुसरतुल्‍लाह के सिर में गोली मारी गई थी और घटनास्‍थल पर ही उनकी मौत हो गई दम तोड़ दिया.

हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.
हत्या के पीछे वजह प्रापर्टी विवाद की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता, एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए.इस घटना को लेकर बुधवार को क्षेत्राधिकारी कोतवाली वीपी सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता की और बताया कि घटना में नामजद आरोपी अनिल सोनकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. गौरतलब है कि पुलिस के द्वारा इस घटना को पैसा देकर शूटरों के जरिए अंजाम दिलाया गया था. पुलिस ने करीब 1 महीने बाद नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details