उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: नाबालिग साली से दुष्कर्म के आरोपी जीजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार - सिकरीगंज थाना क्षेत्र

सिकरीगंज थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाले आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी 22 जून को नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पकड़ा गया आरोपी.

By

Published : Jun 27, 2019, 9:21 AM IST

गोरखपुर:सिकरीगंज थाना क्षेत्र में बीते शनिवार एक अधेड़ ने रिश्ते को शर्मसार करते हुए 14 साल की मासूम के साथ हैवानियत की थी. रिश्ते में पीड़िता का जीजा कहे जाने वाले इस आरोपी को पुलिस ने मंगलवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया. वांछित अभियुक्त मऊ जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

मामले की जानकारी देते एसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव.
क्या है पूरा मामला
  • रिश्ते में जीजा लगने वाला अधेड़ कुछ दिन से बच्ची के घर आया हुआ था.
  • 22 जून को मौका पाकर आरोपी बच्ची के कमरे में गया.
  • मुंह में कपड़ा ठूंसने के बाद बच्ची के हाथ-पैर बांधकर वह हैवानियत का खेल खेलता रहा.
  • बच्ची को लहूलुहान अवस्था में छोड़कर आरोपी फरार हो गया था.
  • बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था.
  • पीड़िता की बहन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

मुखबिर की सूचना पर सिकरीगंज थाना क्षेत्र के पिपरी तिराहे पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. वह करीब एक महीने से सिकरीगंज में बच्ची के घर में ही रहता था. वह इधर-उधर घूमकर गैस और कुकर रिपेयरिंग का काम करता था . 22 जून की आधी रात को आरोपी बच्ची के कमरे में पहुंच कर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी के ऊपर मुकदमा संख्या 112/19 धारा 376/342 भादवी और 5/6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

-विपुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), गोरखपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details