गोरखपुर: कैंट पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक ने फर्जी कागजों से पासपोर्ट बनवाकर लोगों को विदेश भेजने का काम किया था. 2015 में युवक ने 26- 27 लोगों का पासपोर्ट बनवाया था.
गोरखपुर: फर्जी कागजात के जरिए पासपोर्ट बनवाकर विदेश भेजने वाला युवक गिरफ्तार - यूपी समाचार
यूपी के गोरखपुर में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया. युवक ने कई लोगों को फर्जी कागजातों के सहारे पासपोर्ट बनवाकर विदेश भेजा था.
युवक गिरफ्तार.
सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने कहा कि राजेश कुमार पासवान का नाम प्रकाश में आया है. 2015 थाना शाहपुर थाना कैंट में अज्ञात में मुकदमा लिखाया गया था. इसमें 26- 27 लोगों का पासपोर्ट बनाया गया था. जांच में पता चला कि सारे पासपोर्ट फर्जी हैं. मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. एक की तलाश अभी जारी है. जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.