उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: पर्दे पर विलेन का रोल प्ले करने वाला शख्स रियल लाइफ में भी निकला विलेन - गोरखपुर में संदिग्ध युवक गिरफ्तार

यूपी के गोरखपुर में पुलिस ने भोजपुरी फिल्मों में छोटा-मोटा रोल प्ले करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. शूटिंग के दौरान युवक राइफल उधार मांगकर लाता था, ताकि वह कैरेक्टर में रंग आ सके.

Etv bahrat
एक युवक गिरफ्तार.

By

Published : Feb 20, 2020, 10:42 PM IST

गोरखपुर:जिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक भोजपुरी फिल्मों में छोटा-मोटा रोल प्ले करता है. पुलिस को सूचना मिली कि युवक के पास अवैध हथियार है. सूचना पर पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी देते कैंट क्षेत्राधिकारी.

मामला कैंट थाना क्षेत्र का है जहां पर एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रही है. फिल्म में विलेन का कैरेक्टर प्ले करने वाला सनोज पांडेय अपनी हरकतों की वजह से फिल्म के यूनिट के लिए सिरदर्द बना हुआ था. युवक जिस कैरेक्टर को प्ले कर रहा था, उसके लिए सेट पर एक असली राइफल और चार जिंदा कारतूस लेकर आया था. फिल्म की यूनिट ने मामले की सूचना पुलिस वालों को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की.

इसे भी पढ़ें:-मंदिर निर्माण के लिए जरूरत पड़ने पर और जमीन ली जा सकती है : महंत नृत्य गोपालदास

युवक ने बताया कि कई साल पहले उसने अपने सगे चाचा की हत्या बिहार में की थी. इसके बाद से वह फरार होकर यूपी के गोरखपुर में रह रहा था. यहां भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग में छोटा-मोटा रोल कर वह अपना पेट पाल रहा था. युवक फिल्मों में विलेन का कैरेक्टर प्ले करता था और अपने एक परिचित से राइफल उधार मांगकर लाता था, ताकि वह कैरेक्टर में रंग आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details