गोरखपुर:जिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक भोजपुरी फिल्मों में छोटा-मोटा रोल प्ले करता है. पुलिस को सूचना मिली कि युवक के पास अवैध हथियार है. सूचना पर पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मामला कैंट थाना क्षेत्र का है जहां पर एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रही है. फिल्म में विलेन का कैरेक्टर प्ले करने वाला सनोज पांडेय अपनी हरकतों की वजह से फिल्म के यूनिट के लिए सिरदर्द बना हुआ था. युवक जिस कैरेक्टर को प्ले कर रहा था, उसके लिए सेट पर एक असली राइफल और चार जिंदा कारतूस लेकर आया था. फिल्म की यूनिट ने मामले की सूचना पुलिस वालों को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की.