उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में पुलिस ने 6 तस्करों को धरा, 1 किलो चरस बरामद - गोरखपुर में 6 तस्कर गिरफ्तार

यूपी के गोरखपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पशु एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गैंग को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 1 किलो चरस बरामद किया गया है.

etv bharat
पुलिस ने 6 तस्करों को धरा.

By

Published : Jan 10, 2020, 4:31 PM IST

गोरखपुर:जिले के पिपराइच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पशु एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गैंग को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से चरस, अवैध असलहा, चाकू आदि बरामद किया है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है. तस्करों के पास से 1 किलो चरस आदि बरामद किया गया है.

पुलिस ने 6 तस्करों को धरा.
तस्करों को किया गिरफ्तारजिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉंफ्रेंस में बताया कि थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा एक पशु एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग की सूचना मिली थी. पिपराइच पुलिस ने नाकेबंदी करके पूरी प्लांनिंग के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की तलाशी में तस्करों के पास से 1 किलो चरस, नकदी रुपये, 1 अवैध असलहा, 2 जिन्दा कारतूस, चाकू आदि बरामद किया गया है. उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट और विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.

तस्करों ने की फायरिंग
थानाध्यक्ष को सूचना मिलने के बाद वे अपने टीम के साथ ग्राम उनॉला दोयम पंचायत भवन तिराहा के पास पुलिस बल के साथ तिराहे पर ही नाकाबंदी व गाड़ियों को चेक करने लगे. तभी एक गाड़ी से तस्करों ने फायर कर दिया और भागने लगे.

क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा रचना मिश्रा ने बताया कि ये 6 अभियुक्त पेशेवर पशु व मादक पदार्थों के तस्कर हैं. ये अपना गैंग बनाकर पालतू पशुओं की तस्करी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details