उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़, पांच गिरफ्तार - gorakhpur police

गोरखपुर में गोला थाना की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 5 डकैतों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस दौरान डकैतों का एक साथी भागने में कामयाब रहा. एसएसपी ने मुठभेड़ शामिल टीम के लिए पुरस्कार का भी ऐलान किया है.

लूट करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार
लूट करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 15, 2021, 8:38 PM IST

गोरखपुर : जिले की गोला थाना पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के दौरान पांच डकैतों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान डकैतों का एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. गिरफ्तार डकैतों ने अपने साथी के साथ 10 फरवरी को गोला थाना इलाके के भैरो बाड़ी में एक मेडिकल स्टोर संचालक से 7 लाख रुपये लूट लिए थे. मामले के खुलासे के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम लगी हुई थी. गिरफ्तार डकैतों के पास से अवैध हथियार, तीन मोटरसाइकिल और 6 लाख 26 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं.

लूट के 6 लाख 26 हजार रुपये बरामद

एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि गोला क्षेत्र के पकवा पुल के पास मुठभेड़ के दौरान क्राइम ब्रांच और गोला पुलिस ने डकैती की वारदात में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और लूटे गए रुपये में से 6 लाख 26 हजार और 3 मोटरसाइकिल बरामद की गई है. एक आरोपी अभी फरार है. उसके ऊपर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया है. वारदात में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी में शामिल रही टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा.

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान सौरभ त्रिपाठी, अभिषेक यादव, मनीष कुमार प्रजापति, अंजनी कुमार मिश्रा और प्रतीक पाठक के रूप में हुई है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनीष प्रजापति के खिलाफ मारपीट का मुकदमा उरुवा थाने में दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details