गोरखपुरः रेलवे की ग्रुप डी की ऑनलाइन परीक्षा में मंगलवार को सॉल्वर गैंग ने सेंध लगा दी. एसटीएफ और पुलिस ने कुल 4 सॉल्वरों को नौसढ़ के स्वस्तिक ऑनलाइन सेंटर से गिरफ्तार किया, जिसका खुलासा बुधवार को एसपी उतरी मनोज कुमार अवस्थी द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि परीक्षा में बैठने वाले छात्रों से मिलते जुलते चेहरे का मेकअप कराकर यह सॉल्वर गैंग कूट रचित दस्तावेज को तैयार कर परीक्षा में बैठता था. यह गैंग लाखों रुपये में सौदा तय करता था.
बता दें, किजिला पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने स्वास्तिक ऑनलाइन सेंटर नौसर से रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा की तीसरी पाली में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले साल भर गैंग के चार को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान बिहार के पंकज, संदीप, इंद्रजीत और दीपचंद के रूप में हुई है. इनके पास से फर्जी आधार कार्ड, कॉल लेटर भी पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि रेलवे की ग्रुप डी की ऑनलाइन परीक्षा में सॉल्वर गैंग के गुर्गे के तौर पर पकड़े गए सॉल्वर रंजीत कुमार ईसीआरसी पद पर लखनऊ में कार्यरत था. अब तक कई स्थानों पर दूसरों की जगह पर परीक्षा दे चुका है, प्रति अभ्यर्थी 5 लाख रुपये में सौदा तय किया जाता था.