उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, सीएम योगी के खिलाफ लड़ चुका है चुनाव - पुलिस ने इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

यूपी के लखनऊ और गोरखपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बता दें कि यह बदमाश सीएम योगी के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ चुका है.

हिस्ट्रीशीटर विनोद उपाध्याय.
हिस्ट्रीशीटर विनोद उपाध्याय (फाइल फोटो).

By

Published : Jul 18, 2020, 6:32 AM IST

लखनऊः कानपुर की घटना के बाद से पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में लखनऊ और गोरखपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोरखनाथ थाने के हिस्ट्रीशीटर विनोद उपाध्याय को गिरफ्तार किया है. बता दें कि विनोद पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मुकदमें दर्ज हैं. इसके चलते गोरखपुर के तात्कालीन एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने विनोद पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

विपुलखंड से हुआ गिरफ्तार
गोरखपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को चर्चित दबंग विनोद उपाध्याय को गोमती नगर के विपुलखंड स्थित आवास से गिरफ्तार किया है. सूत्रों से पता चला है कि विनोद उपाध्याय पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था.

दर्ज हैं कई मुकदमें
विनोद उपाध्याय पर गोरखपुर के संतकबीर नगर से लेकर राजधानी लखनऊ में करीब 24 मुकदमें दर्ज हैं. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक गोरखपुर के शाहपुर में दर्ज एक पुराने मामले में विनोद उपाध्याय की गिरफ्तारी की गई है.

गोरखपुर ले गई पुलिस
सूत्रों से यह भी पता चला है कि गोरखपुर क्राइम ब्रांच लखनऊ से विनोद उपाध्याय को गिरफ्तार कर गोरखपुर ले गई है. बता दें कि गोरखपुर के तत्कालीन एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने चर्चित अपराधी विनोद पर 25 हजार की इनामी राशि घोषित की थी. विनोद गोरखपुर, संतकबीरनगर जिले में कई बड़े अपराधों में शामिल था. यही नहीं गोरखपुर का चर्चित दबंग विनोद उपाध्याय सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ चुका है. उससे पहले वह बसपा का प्रभारी भी रह चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details