लखनऊः कानपुर की घटना के बाद से पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में लखनऊ और गोरखपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोरखनाथ थाने के हिस्ट्रीशीटर विनोद उपाध्याय को गिरफ्तार किया है. बता दें कि विनोद पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मुकदमें दर्ज हैं. इसके चलते गोरखपुर के तात्कालीन एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने विनोद पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.
विपुलखंड से हुआ गिरफ्तार
गोरखपुर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को चर्चित दबंग विनोद उपाध्याय को गोमती नगर के विपुलखंड स्थित आवास से गिरफ्तार किया है. सूत्रों से पता चला है कि विनोद उपाध्याय पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था.
दर्ज हैं कई मुकदमें
विनोद उपाध्याय पर गोरखपुर के संतकबीर नगर से लेकर राजधानी लखनऊ में करीब 24 मुकदमें दर्ज हैं. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक गोरखपुर के शाहपुर में दर्ज एक पुराने मामले में विनोद उपाध्याय की गिरफ्तारी की गई है.
गोरखपुर ले गई पुलिस
सूत्रों से यह भी पता चला है कि गोरखपुर क्राइम ब्रांच लखनऊ से विनोद उपाध्याय को गिरफ्तार कर गोरखपुर ले गई है. बता दें कि गोरखपुर के तत्कालीन एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने चर्चित अपराधी विनोद पर 25 हजार की इनामी राशि घोषित की थी. विनोद गोरखपुर, संतकबीरनगर जिले में कई बड़े अपराधों में शामिल था. यही नहीं गोरखपुर का चर्चित दबंग विनोद उपाध्याय सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ चुका है. उससे पहले वह बसपा का प्रभारी भी रह चुका है.