गोरखपुर:जिले में जुमा की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन किया. पुलिस ने बताया कि वह नमाज अदा करने वाले लोग नहीं थे. वह बाहर से आए 50 लोगों का एक समूह था, जो विरोध प्रदर्शन में पुलिस पर पथराव करने लगे. पुलिस ने इस मामले में 22 लोगों को हिरासत में लिया है और 50 लोगों को चिन्हित किया है.
गोरखपुर: धारा 144 का उल्लंघन करने वाले 22 लोग हिरासत में, तीन के खिलाफ FIR
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में CAA के विरोध में कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया. पुलिस ने इस मामले में 22 लोगों को हिरासत में लिया है.
एसएसपी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि कुछ लोग जुलूस निकालने की कोशिश कर रहे थे, हम लोगों ने उन्हें मना किया. इस दौरान हम पर पथराव करने लगे. हमने हल्का बल प्रयोग करके उन्हें शांत कराया. इसमें तीन लोगों पर एफआईआर तथा 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है. लगभग 50 लोगों को चिन्हित किया गया है. हम इनकी फोटो जारी कर रहे हैं. मीडिया से अनुरोध है कि इनको पकड़ने में सहयोग करें. बताने वाला का नाम और पता गोपनीय रहेगा. इन चंद लोगों की वजह से हम गोरखपुर वासियों को परेशान नहीं होने देंगे.
इसे भी पढ़ें -रामपुर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत