गोरखपुर: नए वर्ष को लेकर हर वर्ष की तरह जिले की पुलिस महत्वपूर्ण जगहों पर अलर्ट रहेगी. एसएसपी के निर्देशानुसार नए वर्ष में हर पर लोगों को जानकारी दी जा रही है. किसी को भी किसी तरह की असुविधा नहीं होगी. इसको लेकर लोकल ट्रैफिक पुलिस को हर जगह लगाया गया है.
- नए वर्ष को लेकर महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह सड़क पर निकलकर लोगों को जानकारी दे रही है.
- अर्चना सिंह ने कहा कि नए वर्ष को अच्छी तरह से मनाएं किसी भी तरह की अभद्रता न करे.
- सड़कों पर निकल कर लोगों से कहा कि कोई भी दिक्कत होती है तो प्रशासन को फोन करे.
- वर्ष में आप लोग नशा करके न निकले क्योंकि यह वर्ष आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
- अपने साथ और लोगों को भी जागरूक करे कि नशा छोड़ के नए वर्ष को अच्छे तरीके से मानाएं.
- अगर नए वर्ष में किसी को कोई प्रोग्राम करना है तो उसका परमिशन लें.
- नए वर्ष का प्रोग्राम करने के लिए परमिशन एडीएम सिटी से ले सकते है.