गोरखपुरः जिले में CAA को लेकर हुई पत्थरबाजी को लेकर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस पत्थरबाजों की गिरफ्तारी के लिए पूरा जोर लगा रही है. 20 दिसंबर को हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद मोहल्लों में पोस्टर चस्पा किए थे. इस बार पुलिस ने पत्थरबाजों के फ्लैक्स अलग-अलग मोहल्लों में होर्डिंग्स पर चस्पा कराए हैं. जिससे उन आरोपियों की पहचान के बाद गिरफ्तारी की जा सके.
CCA को लेकर हुए उपद्रव में आरोपियों के पोस्टर लगाए गए. जानें क्या है पूरा मामला
- जिले में सीएए को लेकर हुए उपद्रव में पुलिस ने कार्रवाई और तेज कर दी है.
- आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाने, मोहल्लों में फ्लैक्स लगाए गए हैं.
- इससे आरोपियों की पहचान के बाद उनकी गिरफ्तारी की जा सकेगी.
- जुमे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन में 1200 से अधिक लोग शामिल हुए थे.
जिले में 20 दिसंबर को कोतवाली इलाके के नखास चौक पर सीएए के विरोध में सड़क पर हजारों लोग उतरे थे. जुमे की नमाज के बाद होने वाले इस विरोध प्रदर्शन में 1200 से अधिक लोग शामिल हुए थे. पुलिस ने जब विरोध कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश की, तो उनपर पत्थरबाजी की गई. पुलिस ने पत्थरबाजी की घटना में 1200 अज्ञात और 60 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने 36 लोगों को गिरफ्तार भी किया था.
नागरिकता कानून को लेकर 20 दिसंबर को कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया था. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बल प्रयोग करते हुए उपद्रवियों को शांत किया. वहीं इनकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य फुटेज के जरिए तस्वीरें निकाली गई हैं. तस्वीरों को निकाल कर पिछले कई दिनों से अलग-अलग चौराहों पर लगाया गया है. जिससे इनकी पहचान हो सके.
बीपी सिंह, सीओ