उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गोरखपुर के 5 युवाओं का चयन, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लखनऊ में 12 से 16 जनवरी के बीच युवा कल्याण विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और कई मंत्री मौजूद रहेंगे.

ETV BHARAT
लखनऊ के सांस्कृतिक कार्यक्रम में गोरखपुर के 5 बच्चों का चयन

By

Published : Dec 29, 2019, 10:45 AM IST

गोरखपुर: युवा कल्याण विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकगीत के लिए गोरखपुर के 5 युवाओं का चयन किया गया है. लखनऊ में 12 से 16 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई मंत्री मौजूद रहेंगे.

लखनऊ के सांस्कृतिक कार्यक्रम में गोरखपुर के 5 बच्चों का चयन

चयनित युवाओं के नाम बृजेश विश्वकर्मा, हिना मौर्य, अवंतिका दुबे और बंटी है, जिन्हें आज गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद वन में अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर राज्य युवा कल्याण परिषद और प्रांतीय रक्षक दल के प्रदेश उपाध्यक्ष राज्यमंत्री डॉ.विभ्राट चंद्र कौशिक ने सम्मानित किया. इस मौके पर शिक्षक नेता डॉ. आमोद कुमार राय, आईजीएल के चेयरमैन बृजमोहन, संस्कार भारती के महानगर मंत्री प्रेम पराया सहित विभाग के अधिकारी और कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

  • युवाओं के विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
  • कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाएगा.
  • 12 से 16 जनवरी के बीच चलने वाले इस कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी हो गई है.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्रीगण भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
  • गोरखपुर के 5 युवाओं को अपनी कला प्रदर्शन करने का मौका मिला है.
  • सुरक्षा व्यवस्था को देखते प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुरः हैकरों ने दो खाता धारकों के खाते से उड़ाए 2.24 लाख रुपये

युवा कल्याण विभाग केवल खेलों तक ही सीमित नहीं है. हम युवाओं का सर्वांगीण विकास चाहते हैं, जिसमें लोक नृत्य, लोक गीत, लोक संगीत, कजरी, बिरहा, फगुआ, फाल्गुनी गीत, विवाह गीत जोकि भोजपुरी के हमारे ग्रामीण परिवेश की धरोहर हैं. उसे समाज के सामने लाना मुख्य उद्देश्य है, जिसको लेकर जिला स्तर से लगाकर राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया है.
- डॉ. विभ्राट चंद्र कौशिक, राज्यमंत्री, युवा कल्याण परिषद प्रांतीय रक्षक दल

ABOUT THE AUTHOR

...view details