गोरखपुर : पीएम मोदी का आज गोरखपुर दौरा है. पीएम मोदी यहां से पूर्वांचल को एक साथ तीन बड़ी योजनाओं की सौगात देंगे. अपने दौरे के समय वह गोरखपुर में खाद कारखाना, एम्स और वायरोलॉजी के रूप में स्थापित 9 लैब का उदघाटन करेंगे. यह योजनाएं सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट रहीं हैं. सीएम योगी के ड्रीम का सपना अब साकार होने जा रहा है.
बता दें कि गोरखपुर में वर्ष 1990 में फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का कारखाना बंद हो गया. इस खाद कारखाने को चालू कराने के लिए योगी आदित्यनाथ बतौर सांसद 19 सालों तक संघर्षरत रहे. वर्ष 1998 से लेकर मार्च 2017 तक उनके संसदीय कार्यकाल में उन्होंने इसके लिए हर बार अपनी आवाज बुलंद की.
योगी आदित्यनाथ की पहल और मांग पर 22 जुलाई 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी थी. अब पीएम मोदी 7 दिसंबर को को इसका उद्घाटन करेंगे. सीएम योगी ने बतौर सांसद गोरखपुर में खाद कारखाना स्थापित करने के लिए केवल संघर्ष ही नहीं किया, बल्कि मुख्यमंत्री बनने के बाद इसके निर्माण को तीव्र करने में योगदान दिया है. सीएम योगी की पहल से कोरोना काल के दौरान भी खाद कारखाना का निर्माण कार्य जारी रहा.
8,603 करोड़ की लागत से बना कारखाना
गोरखपुर के खाद कारखाने की स्थापना व संचालन की जिम्मेदारी हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) ने निभाई है. एचयूआरएल एक संयुक्त उपक्रम है जिसमें कोल इंडिया लिमिटेड, एनटीपीसी, इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन लीड प्रमोटर्स हैं. जबकि इसमें फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन लिमिटेड भी साझेदार हैं. इस संयुक्त उपक्रम के अधीन गोरखपुर खाद कारखाने के निर्माण में करीब 8,603 करोड़ रुपये की लागत आई है.