उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने की 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना की शुरुआत, किसानों को मिली पहली किस्त - pm modi

किसानों को पहली किस्त के रूप में 2021 करोड़ रुपये की किस्त भेजी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि ये तो अभी शुरुआत है. इस योजना के तहत 75 हजार करोड़ रुपये सलाना किसानों के खातों में भेजा जाएगा.

लाभार्थी किसान को प्रमाण पत्र सौंपते पीएम मोदी

By

Published : Feb 24, 2019, 1:36 PM IST

Updated : Feb 24, 2019, 2:42 PM IST

गोरखपुर : लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार किसानों को तोहफा देते हुए ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की शुरूआत की. इस योजना के तहत प्रधानमंत्री 2 हजार रुपये की पहली किस्त देश के 12 करोड़ लाभार्थी किसानों को डिजिटल माध्यम से ट्रांसफर किया.

इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन देश के इतिहास में दर्ज होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान कहा था . आज उसी वाक्य को किसान के घर और खेत तक पहुंचाने का काम केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरा किया है.

गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी.

वहीं पीएम मोदी गोरखपुर की जनता को दोहरी बधाई देते हुए कहा कि आप लोग इस योजना के साक्षात गवाह बन रहे हैं. इसके अलावा उन्होंंने कहा कि दस हजार करोड़ रुपयों से गोरखपुर के विकास के लिए भी कई परियोजनाओं का आज शिलान्यास किया गया है, जिसमें रेल यातायात, स्वास्थय सेवा, गैस और अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई है.

पीएम का विपक्ष पर हमला, बोले- पहले की सरकारों ने किसानों से सिर्फ वादे किए
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने किसानों से सिर्फ वादे किये उन्होंने कागजों पर कई योजनाएं तो बनाए लेकिन वह सभी कागज पर ही रह गई, क्योंकि उनकी मंशा ही नहीं थी कि देश के किसान का भला हो. उन्होंने पहले की सरकारों को किसान विरोधी सरकार बताया. वहीं उन्होंने कहा कि 2014 में आई भाजपा की सरकार बहुत ईमानदारी से कोशिश कर रही है कि देश के किसानों को हर वो साधन दिया जाए जिससे देश के सभी किसान 2022 तक अपनी आय को दोगुनी कर सकें.

हर वर्ष 75 हजार करोड़ रुपये भेजे जाएंगे किसानों के खातों में

उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों के किसानों को पहली किस्त के रुप में 2021 करोड़ रुपये की किस्त भेजी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि ये तो अभी शुरुआत है. इस योजना के तहत हर साल 75 हजार करोड़ रुपये सलाना किसानों के खातों में भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि अब किसानों को बीज, खाद , दवा , बिजली का बिल आदि भरने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. राशि पाने वाले कुछ किसानों को सर्टिफिकेट भी दिया गया है, उन्होंने कहा कि जिन भी किसानों को आज पहली किस्त नहीं मिली है उन्हें जल्द ही उनके बैंक अकांउट में भेज दी जाएगी.

कुछ राज्य सरकार किसानों से उनका हक छीन रही है
पीएम मोदी ने इस योजना में राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ राज्यों की सरकार ने राजनीति के तहत केंद्र सरकार के पास राज्यों से किसानों की सूची नहीं भेजी है. उन्होंने कहा कि मैं उन सरकारों को बता देना चाहता हुं कि किसानों का भला होने से वो नहीं रोक सकते हैं. वो सभी किसानों से उनका हक छीन रही है.

कुछ लोग उड़ा रहे हैं अफवाह
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि इस योजना से जो पैसे दिए जा रहे हैं, बाद में वह सभी पैसे ले लिया जाएगा, जो कि एकदम झूठ है.

गठबंधन को बताया महामिलावटी
गठबंधन पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह सभी महामिलावटी पार्टियों को दस साल में एक बार कर्जमाफी की याद आती थी. उन्होंने कहा कि वही महामिलावटी पार्टियाों के चेहरे आज उतरे हुए हैं. वो सभी सोच रहे हैं कि मोदी ने किसानों के लिए क्या कर दिया है.

Last Updated : Feb 24, 2019, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details