गोरखपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गोरखपुर से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. गोरखपुर में इसको लेकर जबरदस्त उत्साह है. पीएम मोदी शहर में 2 घंटे मौजूद रहेंगे. इस दौरान वो गीता प्रेस के शाताब्दी समापन समारोह मे हिस्सा लेंगे. यहां वो लीला चित्र मंदिर का दर्शन करेंगे और गीता प्रेस में आमंत्रित लोगों को संबोधित करेंगे.
लेकिन, इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा शहर से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को लेकर है. पीएम गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन गोरखपुर से बस्ती अयोध्या होते हुए लखनऊ तक जाएगी. इसी बीच रेलवे बोर्ड ने सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस ट्रेन का टाइम शेड्यूल, रूट और किराया भी जारी कर दिया है. रेलवे बोर्ड के अनुसार, गोरखपुर से लखनऊ चलने वाली वंदे भारत ट्रेन शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी. 9 जुलाई से ट्रेन अपने निर्धारित रूट के अनुसार पटरी पर दौड़ने लगेगी. इसके लिए इसकी बुकिंग भी प्रारंभ हो गई है.
बोर्ड ने तय किया रूट और किरायाःवंदे भारत ट्रेन का नंबर 22549 और 22550 होगा. इसमें गोरखपुर से लखनऊ तक चेयरकार का कुल किराया 724 रुपया होगा. वहीं, एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1470 रुपए होगा. इसमें कुल 8 वातानुकूलित कोच लगे हुए हैं, जो सुबह 6:05 पर गोरखपुर से रवाना होगी और 6:52 पर यह बस्ती पहुंचेगी. इसके बाद 8:15 पर इसके अयोध्या पहुंचने का समय है. इन दोनों स्टेशनों पर ट्रेन के ठहराव का समय दो-दो मिनट होगा. वंदे भारत एक्सप्रेस आपको 4 घंटा 25 मिनट की यात्रा के बाद 10:30 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचाएगी. वहीं, वापसी में ट्रेन 7:15 बजे शाम को लखनऊ से रवाना होगी और एक 11:25 पर रात्रि में यात्रियों को गोरखपुर स्टेशन पहुंचाएगी.
मनकापुर में ऑपरेशनल स्टॉपेजः पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस एक्सप्रेस के किराए में मूल किराए के अलावा जीएसटी, सुपरफास्ट और आरक्षण शुल्क शामिल है. शुक्रवार को जब पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी देंगे, तो इसका शेड्यूल कुछ बदला-बदला होगा. यह गोरखपुर स्टेशन से रवाना होने के बाद सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या और बाराबंकी सहित कुल 7 स्टेशनों पर रुकेगी. यहां इसका स्वागत होगा. वापसी में इस ट्रेन को मनकापुर लेवल क्रॉसिंग पर ऑपरेशनल स्टॉपेज मिला है, जहां विशेष परिस्थितियों में ठहराव किया जा सकेगा. प्रधानमंत्री गोरखपुर से ही एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे,जो वर्चुअल होगा. यह ट्रेन जोधपुर से अहमदाबाद साबरमती के लिए चलेंगी.