उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्वांचल में PM मोदी की 5 रैलियां, अमित शाह भी जनसभा कर झोंकेंगे पूरी ताकत - भारतीय जनता पार्टी

भाजपा इन कार्यक्रमों के जरिए अपनी बिगड़ी हुई सेहत भी सुधारेगी तो पार्टी प्रत्याशियों में भी जीत के प्रति भरोसा जग जाएगा. सूत्रों की मानें तो मतदाताओं की अनिश्चितता को तोड़ने के लिए पीएम मोदी की रैली को इन क्षेत्रों में कराया जाना बीजेपी की तरफ से बेहद अनिवार्य माना जा रहा था.

पूर्वांचल में PM मोदी की 5 रैलियां

By

Published : May 3, 2019, 12:50 PM IST

गोरखपुर:गोरखपुर क्षेत्र की 13 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए बीजेपी अब पूरी तरह से खास अभियान पर काम करने जा रही है. इसकी शुरुआत कल यानी शनिवार 4 मई से होने जा रही है, जिसमें सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्ती लोकसभा क्षेत्र में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे.

पूर्वांचल में PM मोदी की 5 बड़ी रैलियां

पीएम की रैली से बीजेपी तीन लोकसभा सीटों का लक्ष्य हासिल करेगी, जिसमें संतकबीर नगर और डुमरियागंज की सीट शामिल है. पांचवें चरण के मतदान को पूर्ण करने के साथ छठवें, सातवें चरण में पूर्वांचल में होने वाली वोटिंग से पहले बीजेपी पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रमों से माहौल बनाने का खाका तैयार कर चुकी है.

ताबड़-तोड़ हैं पीएम मोदी की रैलियां

  • भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का जो कार्यक्रम संगठन को प्राप्त हुआ है, उसमें पीएम मोदी 4 को बस्ती लोक क्षेत्र में रैली करेंगे.
  • 9 मई को वह घोसी लोकसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करेंगे.

  • 12 मई को कुशीनगर और देवरिया लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी की रैली प्रस्तावित है.
  • इसके अलावा 17 मई को पीएम बलिया में एक रैली को संबोधित करेंगे.

  • आपको बता दें 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने अपनी आखिरी जनसभा भी बलिया में ही की थी.

अमित शाह झोंकेंगे पूरी ताकत

  • राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भाई शाह भी 9 मई से पूर्वांचल में अपनी ताकत झोंक देंगे.
  • उनकी सभाएं 9 मई को डुमरियागंज, संतकबीरनगर में होंगी तो 14 मई को देवरिया, कुशीनगर और सलेमपुर में.
  • वह पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए बड़ी रैली को संबोधित करेंगे.
  • अमित शाह इसी दिन देर शाम गोरखपुर पहुंचेंगे और पार्टी प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला के लिए रोड शो में शामिल होंगे.
  • इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शामिल होना है.

भाजपा इन कार्यक्रमों के जरिए अपनी बिगड़ी हुई सेहत भी सुधारेगी तो पार्टी प्रत्याशियों में भी जीत के प्रति भरोसा जग जाएगा. सूत्रों की मानें तो मतदाताओं की अनिश्चितता को तोड़ने के लिए पीएम मोदी की रैली को इन क्षेत्रों में कराया जाना बीजेपी की तरफ से बेहद अनिवार्य माना जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details