उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Global Investors Summit 2023 : निवेश में सीएम सिटी से पिछड़ गई पीएम सिटी, गौतमबुद्धनगर रहा टॉप पर - इन्वेस्टर्स समिट 2023

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 (UP Global Investors Summit 2023) में निवेश के मामले में गाेरखपुर, वाराणसी से आगे है. सभी 75 जिलों में निवेश जुटाने के मामले में गोरखपुर चौथे स्थान पर है.

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेश के मामले में  गाेरखपुर ने चौथा  स्थान प्राप्त किया है.
उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेश के मामले में गाेरखपुर ने चौथा स्थान प्राप्त किया है.

By

Published : Feb 13, 2023, 6:45 PM IST

गोरखपुर :उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में निवेश प्राप्त करने के मामले में गाेरखपुर काफी आगे है. मुख्यमंत्री का शहर गोरखपुर प्रधानमंत्री के शहर वाराणसी से आगे है. हालांकि टॉप रैंकिंग गौतमबुद्धनगर जिले ने हासिल किया है. निवेश के इस प्रस्ताव के धरातल पर उतर जाने की स्थिति में करीब 2 करोड़ रोजगार के सृजन होने की उम्मीद लगाई जा रही है. निवेश की इस सफलता ने गोरक्षनगरी की नई पहचान को और मजबूत किया है.

दशकों तक पिछड़ा माना गया गोरखपुर निवेशकों के लिए पसंदीदा गंतव्य बनकर उभरा है. यूपी जीआईएस की उपलब्धियों के आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं. गोरखपुर टॉप फाइव रैंकिंग में शामिल हुआ है. निवेश जुटाने के मामले में प्रदेश के सभी 75 जिलों में पूर्वांचल को लीड करते हुए गोरखपुर ओवरऑल चौथे पायदान पर रहा. इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर (प्रथम), आगरा (द्वितीय) और लखनऊ (तृतीय) है. निवेश जुटाने में गोरखपुर जनपद गाजियाबाद, कानपुर और मुरादाबाद से भी आगे रहा है.

यूपी जीआईएस में गोरखपुर को 1.71 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए एमओयू हुए. इसके धरातल पर उतरने से करीब 1.98 लोगों के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे. जिले में होने जा रहे निवेश में परंपरागत उद्योगों के साथ कई नए सेक्टर भी शामिल हुए हैं. दीगर तथ्य यह भी है कि गोरखपुर में पहली बार हरित और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश होने जा रहा है. वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में हरित और नवीकरणीय ऊर्जा समय की मांग है. इसका उल्लेख राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जीआईएस में किया.

गोरखपुर में ग्रीन अमोनिया प्लांट स्थापित करने के लिए मेसर्स अवाडा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 22500 करोड़ रुपये का एमओयू किया गया है. जबकि सोलर एनर्जी पार्क की स्थापना के लिए आरजी स्ट्रेटजी ग्रुप ने 1772 करोड़ रुपये के निवेश का करार किया. ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट के लिए रुद्रा गैस इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 200 करोड़ रुपये के निवेश हेतु एमओयू किया गया.

सीएम पीआर सेल और औद्योगिक सेक्टर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते करीब 6 सालों में शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, सुदृढ़ कानून व्यवस्था और 'इंडस्ट्री फ्रेंडली पॉलिसी' से उत्तर प्रदेश में देश-दुनिया के निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ा है. इसका फायदा सिर्फ एनसीआर तक सीमित नहीं है बल्कि गोरखपुर जैसे पूर्वांचल के जिलों के प्रति भी निवेशक आकर्षित हुए हैं. बेहतरीन रोड और एयर कनेक्टिविटी की सुविधा तथा उद्यमियों की मांग के अनुरूप पर्याप्त भूमि उपलब्ध होने के चलते समूचा गोरखपुर, खासकर गीडा पहले से निवेशकों की पसंद बना हुआ है.

जीआईएस की उपलब्धियों को गोरखपुर के लिहाज से (एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश) देखें तो, यहां पेपर मिल प्रोजेक्ट के लिए आरजी स्ट्रेटजी ग्रुप ने 2935 करोड़ रुपये के निवेश का करार किया है. एलपीजी पाइप लाइन के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तरफ से 1800 करोड़, बांस आधारित उत्पाद के लिए आर्टिजन एग्रोटेक की तरफ से 1400 करोड़, एथेनॉल और डिस्टलरी के लिए केयान डिस्टलरीज की तरफ से 1200 करोड़, कार्बोनेटेड ड्रिंक, फ्रूट पल्प प्लांट के लिए वरुण वेवरेजेज (पेप्सिको की फ्रेंचाइजी) की तरफ से 1071 करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू हुआ. जिले को होटल एंड हॉस्पिटैलिटी, रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट, हॉस्पिटल, हैवी इंजीनियरिंग आदि सेक्टर में भी बड़े पैमाने पर निवेश प्रस्ताव मिले.

यूपी जीआईएस में टॉप फाइव जिले

जनपद निवेश (लाख करोड़ रु.)
गौतमबुद्धनगर 7.85
आगरा 2.18
लखनऊ 1.96
गोरखपुर 1.71
वाराणसी 1.37

यह भी पढ़ें :UP Global Investors Summit 2023 में गोरखपुर को मिले लक्ष्य से भी ज्यादा निवेश प्रस्ताव, देखें निवेश प्रस्ताव की सूची

ABOUT THE AUTHOR

...view details