गोरखपुर :रविवार को बीजेपी द्वारा आयोजित खिलाड़ी सम्मेलन में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने सीएम योगी को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया.
पिछले 5 साल में बेहतर हुई खिलाड़ियों की स्थितिः सीएम योगी आदित्यनाथ
गोरखपुर में बीजेपी द्वारा खिलाड़ी सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ रहे. खिलाड़ियों ने सीएम योगी को माला पहनाकर जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया.
खिलाड़ी सम्मेलन का आयोजन.
मुख्य बातें
- रविवार को बीजेपी ने खिलाड़ी सम्मेलन का आयोजन किया.
- सम्मेलन में मुख्य अतिथि सीएम योगी रहे.
- आयोजन में सीएम योगी ने एक महिला खिलाड़ी की समस्या को सुन उसे दूर करने का आश्वासन दिया.
- सम्मेलन में सीएम योगी ने बीजेपी को वोट देने की अपील की.
- पिछले पांच सालों में खिलाड़ियों की स्थिती हुई बेहतर.
राष्ट्रीय खेल में प्रथम स्थाव प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को तीन लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को दो लाख रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को एक लाख रुपये पुरस्कार राशि प्रदेश सरकार की तरफ से दी जाती है.
सीएम योगी, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश