उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: पौधरोपण महाकुंभ के नाम से 45 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य - plantation mahakumbh campaign gorakhpur

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 9 अगस्त को सरकार व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर पौधरोपण का कार्य करेगी. जिसके तहत प्रदेश में करीब 22 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. जिले में इसके तहत 45लाख 44 हजार पौधे लगाए जाएंगे, जो संख्या के लिहाज से यूपी में पांचवें स्थान पर होगा.

पौधरोपण महाकुंभ के नाम से चलेगा अभियान.

By

Published : Aug 7, 2019, 2:55 PM IST

गोरखपुर:आगामी 9 अगस्त की तारीख को यूपी सरकार बेहद खास बनाने जा रही है. सरकार इस दिन व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर पौधरोपण का कार्य करेगी जिसके तहत प्रदेश में करीब 22 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. गोरखपुर में इसके तहत 45लाख 44 हजार पौधे लगाए जाएंगे, जो संख्या के लिहाज से यूपी में पांचवें स्थान का होगा. 9 अगस्त की तारीख सरकार ने इसलिए निर्धारित की है क्योंकि भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने इस दिन 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' का नारा देकर अंग्रेजी शासन के विरुद्ध आखिरी और निर्णायक युद्ध का बिगुल फूंका था.

पौधरोपण महाकुंभ के तहत लगाए जाएंगे पौधे.

पौधरोपण महाकुंभ के नाम से चलेगा अभियान
पौधरोपण के इस अभियान को लोगों से जुड़ने के लिए सरकार ने इसे 'पौधरोपण महाकुंभ' का नाम दिया है. इसमें एक स्थान पर 5 तरह के खास पौधे लगाकर 'पंचवटी' के नाम से एक विशेष बाग भी तैयार करने का गोरखपुर के वन विभाग ने लक्ष्य तैयार किया है. इस अभियान की खास बात यह है कि पौधरोपण के दौरान 'गांधी उपवन' की भी स्थापना की जाएगी क्योंकि स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी के योगदान को याद करने का यह बड़ा माध्यम बनेगा. शहर के रामगढ़ ताल के किनारे 13 हजार पौधों को रोपित कर प्रदूषण से मुक्ति दिलाने की भी कोशिश की जाएगी.

अभियान में 26 विभाग होंगे शामिल
गोरखपुर में पौधरोपण के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए कुल 26 विभागों को सम्मिलित किया गया है. जिसमें सागौन, सहजन, नीम, पाकड़, पीपल, बबूल, महुआ और कल्पवृक्ष के भी पौधे लगाए जाएंगे. इन सभी पौधों की नर्सरी बनकर तैयार है और विभाग को आवंटित किए गए पौधे विभागों को उपलब्ध करा दिए गए हैं. जिनके द्वारा यह सार्वजनिक और स्कूलों आदि स्थान पर लगाए जाएंगे. सबसे अधिक पौधों को लगाने की जिम्मेदारी ग्रामीण विकास विभाग के पास है, तो वहीं वन विभाग अकेले करीब साढ़े दस लाख पौधे लगाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details