उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कई मामले में पीएम मोदी सच नहीं बोलते हैं: पीएल पुनिया - बीजेपी सरकार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साथा. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कई मामलों में मोदी सच नहीं बोलते हैं.

etv bharat
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया.

By

Published : Feb 8, 2020, 5:18 PM IST

गोरखपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साथा. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के पीएम मोदी को डंडे को मारने वाले बयान को खारिज करते हुए कहा कि वह एक मात्र मुहावरा था. मोदी झूठ बोलते हैं या नहीं, के सवाल पर पीएल पुनिया ने कहा कि पीएम मोदी कुछ मामलों में सच नहीं बोलते हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया कांग्रेसियों को किसान जन-जागरण के लिए पार्टी की रणनीति को समझाने के लिए शनिवार को गोरखपुर पहुंचे थे, जिसकी शुरुआत कांग्रेस ने 6 फरवरी से कर दी है.

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया.
कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर साधा निशानापीएल पुनिया ने कहा कि किसान हितैषी होने की बात करने वाली बीजेपी सरकार में किसानों का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हो रहा है. जीएसटी की जो दरें मर्सिडीज कार पर लगी हैं, वही दरें ट्रैक्टर पर भी लगा दी गई हैं. यहां तक कि पेस्टिसाइड से लेकर डीजल तक को भी महंगा कर दिया गया है. इसका सीधा असर गरीब किसानों पर पड़ रहा है.

भाजपा को करेंगे बेनकाब
पीएल पुनिया ने कहा कि बीजेपी सरकार इनडायरेक्ट तरीके से किसानों का उत्पीड़न कर रही है, जिससे किसान परेशान है. उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार में 70 हजार करोड़ किसानों का कर्ज माफ किया गया था. मोदी सरकार किसानों को तरह-तरह से ठगने पर उतारू है. कांग्रेस पार्टी ब्लॉक लेवल से शुरू किए गए अपने किसान जन-जागरण अभियान के तहत उनसे प्रपत्र भरवाएगी और तहसीलों पर आंदोलन करते हुए 17 मार्च को राजधानी लखनऊ में एक बड़े प्रदर्शन के माध्यम से भाजपा को बेनकाब करेगी.

इसे भी पढ़ें:-गोरखपुर: सीएम योगी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का करेंगे उद्घाटन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पीएल पुनिया ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा से किसानों और युवाओं की बात करती रही है. बीजेपी की सरकार में युवाओं को न ही रोजगार दिया जा रहा है और न ही उनकी बात की जा रही है, जबकि राहुल गांधी अपने हर जनसभाओं में इन चीजों का जिक्र करते हैं.

'झूठ बोलते हैं मोदी'
पीएम मोदी को युवा डंडे मारेंगे, राहुल गांधी के इस बयान पर पीएल पुनिया ने सफाई पेश करते हुए कहा कि यह एक मुहावरा है.उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बेरोजगारी से त्रस्त युवा पीएम मोदी को वोट रूपी डंडे से मारकर भगाएंगे. मोदी झूठ बोलते हैं या नहीं के सवाल पर पुनिया ने कहा कि जिस बात को गृहमंत्री अमित शाह सदन में बोलते हैं, उसको पीएम मोदी लाल किले से सिरे से खारिज करते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कई मामलों में सच नहीं बोलते हैं. ऐसा देश की जनता देख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details