उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: दोबारा चालू हुई गन्ने के अभाव में बंद पड़ी पिपराइच चीनी मिल - pipraich sugar mill works again

उत्तर प्रदेश राज्य चीनी व गन्ना विकास निगम लिमिटेड इकाई पिपराइच की नवनिर्मित चीनी मिल को दोबारा चालू कर दिया गया है. बता दें कि इस चीनी मिल को गन्ना के अभाव में बंद कर दिया गया था.

etv bharat
पिपराइच चीनी मिल.

By

Published : Dec 1, 2019, 11:21 AM IST

Updated : Dec 1, 2019, 3:31 PM IST

गोरखपुरःनवनिर्मित पिपराइच चीनी मिल एक बार फिर से चालू हो गई है. बता दें कि महज 26 से 27 घण्टा चलने के बाद गन्ने के आभाव में बन्द हो गई थी. इस वजह से किसानों का गन्ना मिल में डंप हो रहा था, लेकिन चीनी मिल को दोबारा शनिवार रात करीब 10.30 बजे चला दिया गया. बता दें कि 21 नवंबर को चालू होने वाली मिल को गन्ने के अभाव में 28 नवंबर को चालू किया गया था.

दोबारा चालू हुई पिपराइच चीनी मिल.

बंद पड़ी थी मिल

  • पिपराइच चीनी मिल को एक बार फिर से चालू कर दिया गया है.
  • महज 26 से 27 घण्टा चलने के बाद गन्ने के आभाव में बन्द हो गई थी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में अब नई ड्रेस में नजर आएगी यातायात पुलिस

  • किसानों का गन्ना चीनी मिल पर डंप कर दिया गया था.
  • वहीं अब दोबारा शनिवार रात करीब 10.30 बजे चीनी मिल को चालू किया गया.
Last Updated : Dec 1, 2019, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details