गोरखपुरः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 सिर पर है. ऐसे में हमारी पड़ताल हर विधानसभा क्षेत्रों के लिए चल रही है. इसी क्रम में आज हम बात करेंगे, गोरखपुर के पिपराइच विधानसभा क्षेत्र की. ये क्षेत्र गन्ना उत्पादन के लिए जानी जाती है. पूर्व में यहां गन्ना मिल थी, जो बंद हो गई थी. प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद इस क्षेत्र की पहचान लौट आई और करीब 412 करोड़ रुपये की लागत से यहां नई चीनी मिल की स्थापना हुई. यहां 300 करोड़ रुपये की लागत से डिस्टलरी यूनिट भी लगने जा रही है. इसके साथ ही चीनी मिल से बिजली का उत्पादन भी हो रहा है. जिससे क्षेत्र के किसानों के साथ हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं.
पिपराइच क्षेत्र को तहसील बनाने की मांग सालों से चली आ रही है. जो आज भी अभी लंबित है. मुख्य बाजार पिपराइच से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग भी अभी पूरी नहीं हो पाई है. बिजली केंद्र की क्षमता का विस्तार और पिपराइच-गोरखपुर मार्ग को अब फोरलेन बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इस क्षेत्र से कुशीनगर और बिहार के लिए भी लोगों का जाना होता है. इसलिए विकास की कई जरूरतें यहां महसूस की जा रही हैं. ये जरूरतें ही अब मुद्दा बनती जा रही हैं. लेकिन इस विधानसभा पर सीएम योगी की विशेष नजर होने से कई ऐसे बड़े प्रोजेक्ट पर काम हो गया है, जो मिल का पत्थर बन गया है. परिसीमन 2012 में इस क्षेत्र में पूर्व की मनीराम विधानसभा का कुछ क्षेत्र शामिल हो गया है और कुछ क्षेत्र सदर विधानसभा में आ गया है. इसलिए ग्रामीण पृष्ठभूमि की इस विधानसभा सीट में अब कुछ शहरी इलाके भी जुट गए हैं.
इस विधानसभा क्षेत्र में खाद का कारखाना बनकर तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी अक्टूबर 2021 में कर सकते हैं. प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 29 अगस्त 2021 को किया है. सीएम योगी ने अपना निजी विश्वविद्यालय भी इसी क्षेत्र में बनाया है. लो-फ्लोर बसों का चार्जिंग स्टेशन बन रहा है, तो अंतरराज्यीय बस अड्डा भी इस क्षेत्र में प्रस्तावित है. आईटी कॉलेज, मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल भी यहां बना है, लेकिन इन निर्माण कार्यों को क्षेत्र की जनता विधायक महेंद्र पाल की उपलब्धियों में नहीं गिनती. लोग इसे योगी की देन मानते हैं, जो योगी सांसद रहते इस क्षेत्र को देना चाहते थे. वहां विधायक महेंद्र पाल से जब उपलब्धियों और समस्याओं पर बात की जाती है, तो वो कहते हैं कि निश्चित रूप से योगी जी की कृपा से यह विकास योजनाएं धरातल पर उतरी हैं. लेकिन लोग यह क्यों भूल जाते हैं कि यह धरातल तो पिपराइच विधानसभा का ही है. उन्होंने कहा कि उनके प्रयास से कोल्हुआ घाट पुल का निर्माण हुआ. नुरुद्दीन चक में पीपा का पुल लगा. 100 किलोमीटर पक्की सड़क बनी. 200 किलोमीटर कच्ची सड़क बनी. रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं. उन्होंने कहा कि विरोधियों के पास जब कुछ नही बचता घेरने के लिए तो इस तरह उनकी नाकामी गिनाते हैं.