गोरखपुर: बडहलगंज-दोहरीघाट सरयू नदी में कहीं से पीपा पुल बहते हुए ओवरब्रिज के नीचे से गुजर गया. गनीमत रही कि पीपा का पुल ओवरब्रिज के पिलर को बिना क्षतिग्रस्त किए आसानी से नीचे से निकल गया. इसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया. नहीं तो गोरखपुर-वाराणसी मार्ग भी होता प्रभावित हो जाता. फिलहाल यह मामला संज्ञान में आने के बाद संबंधित अधिकारी जांच में जुट गए हैं.
गोरखपुर में टला बड़ा हादसा, सरयू नदी में पीपा का पुल बहकर ओवरब्रिज के नीचे से गुजरा - नदी में पीपा पुल बहने का वीडियो
Etv Bharat
14:57 October 14
गोरखपुर में टला बड़ा हादसा, सरयू नदी में पीपा का पुल बहकर ओवरब्रिज के नीचे से गुजरा
Last Updated : Oct 14, 2022, 4:25 PM IST