उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुंदर है पीएम मोदी की चाय बेचने वाली छायाचित्र, बीजेपी अध्यक्ष ने बताया गरीबों का मसीहा - गोरखपुर में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

गोरखपुर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में पीएम मोदी से जुड़ीं तरह-तरह की फोटो लगाई गईं थीं.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन.

By

Published : Sep 17, 2019, 2:40 PM IST

गोरखपुर:पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर गोरखपुर के सरस्वती विद्या मंदिर में एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में पीएम मोदी का पूरा जीवन वृतांत ही समाहित था. प्रदर्शनी में पीएम मोदी का बचपन, रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने की तस्वीर, उनके राजनीतिक संघर्ष और वैभव के काल की तस्वीरें शामिल थीं.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन.

प्रदर्शनी का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने किया. उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए पीएम मोदी के जीवन को सामाजिक मजबूती और समाज को आगे बढ़ाने वाला बताया.

पीएम मोदी हैं गरीबों के मसीहा

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पीएम मोदी 69 वर्ष के हो चुके हैं. इस बीच उनका जीवनकाल बेहद ही संघर्षपूर्ण और दुनिया के लिए चमत्कारी रहा है. चाय बेचने में उनका बचपन बीता हो या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता के रूप में उनकी पारी रही हो या फिर बीजेपी के विभिन्न पदों पर कार्य करने की उनकी क्षमता. यह सब इस प्रदर्शनी में दर्शाया गया था. पीएम मोदी ने गरीबों और आम लोगों की जरूरतों के लिए जो भी योजनाएं चलाईं वह सब इस प्रदर्शनी में परिलक्षित था. यही वजह थी की प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पीएम मोदी को जननायक कहा और गरीबों का मसीहा बताया. गरीबों को मकान देने की बात हो या मुफ्त में बिजली सब पीएम मोदी के कारण संभव हुआ है.

पीएम मोदी पर देश को गर्व होना चाहिए

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यह मोदी का जीवन चरित्र ही है. उनके कार्यों को दुनिया सराह रही है. यही वजह है कि जो पुरस्कार दुनिया के किसी प्रधानमंभी को नहीं प्राप्त हुआ है वह सब पीएम मोदी को प्राप्त हुआ है. ऐसे जननायक पर देश को गर्व होना चाहिए. पार्टी ने पीएम मोदी के जन्मदिवस को एक सप्ताह तक विभिन्न आयोजनों के द्वारा मनाए जाने का संकल्प लिया है. इस सप्ताह में रक्तदान, स्वच्छता, सफाई और कई तरह के कार्यक्रम होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details