उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर से बड़ी घटना टली, पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा - गोरखपुर में प्रशासन ने चलाया राहत कार्य

यूपी के गोरखपुर में शनिवार को एक पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया. हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं हैं. ड्राइवर को मामूली चोटे आई हैं. वहीं घटना की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है.

पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा
पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा

By

Published : Nov 28, 2020, 6:50 PM IST

गोरखपुरः शहर में एक बड़ी घटना घटने से बच गई. शनिवार को पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. अगर हादसे में जरा से कोई चिंगारी मिल जाती तो जनपद में एक बड़ा हादसा हो सकता था.

अनियंत्रित होकर खंभे से टकराया ट्रक
शाहपुर थाना क्षेत्र के कौवा बाग पुलिस चौकी के पास सुबह करीब 4:00 बजे पेट्रोल से भरा टैंकर बिजली के खंभे से टकरा गया. जिसकी वजह से टैंकर अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया. पेट्रोल से भरे टैंकर पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासन ने आसपास के मकानों को जल्द खाली करवाया और चारों तरफ से बैरिकेडिंग करा दी.

तीन किलोमीटर तक की बैरिकेडिंग
बैरिकेडिंग के दौरान दो से तीन किलोमीटर के रेंज में किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने रूट डायवर्जन कर लोगों को जाम से राहत देने की कोशिश की. इस घटना से ड्राइवर को चोटें आई हैं. पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है. टैंकर के कर्मचारी उमेश ने बताया कि टैंकर में लगभग 20,000 लीटर पेट्रोल भरा हुआ है. सामने से तेज गति से आ रही बस को बचाने के चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया और पलट गया.

घटना की सूचना पर एडीएम मौके पर पहुंचे
एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार तड़के सुबह 4:00 बजे पेट्रोल से भरा टैंकर जिसे नेशनल हाईवे से जाना था लेकिन वह इधर से निकल आया. बिजली के खंभे से टकराकर पलट गया. हम लोगों ने 50 टन की फर्टिलाइजर क्रेन मंगवा ली है. यह क्रेन टैंकर को सीधा कर देगी. साथ ही फैले हुए पेट्रोल पर जेसीबी से मिट्टी डलवायी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details