उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या, परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पेट्रोल पंप के मैनेजर की बदमाशों ने लूट के बाद हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगाया और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

पेट्रोल पंप के मैनेजर की हत्या के बाद परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम.

By

Published : Nov 19, 2019, 6:31 PM IST

गोरखपुर: जिले के बेलीपार थाना क्षेत्र के महरौली पेट्रोल पंप के मैनेजर की सोमवार को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. 11 लाख 22 हजार की लूट के बाद हुई हत्या को लेकर मंगलवार को मृतक के परिजनों ने अल्लादपुर तिराहे पर शव रखकर जाम लगाया.

पेट्रोल पंप के मैनेजर की हत्या के बाद परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम.

क्या है पूरा मामला

  • मामला बेलीपार थाना क्षेत्र के महरौली पेट्रोल पंप का है.
  • पंप के मैनेजर की सोमवार को बदमाशों ने लूट के बाद गोली मारकर हत्या कर दी.
  • हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने अल्लादपुर तिराहे पर शव रखकर जाम लगाया.
  • मृतक के पुत्र का कहना है कि मेरे पिता की हत्या कर दी गई.
  • प्रशासन और पेट्रोल पम्प मालिक की तरफ से हमें अभी तक कोई अश्वासन नहीं मिला है.
  • मृतक के बेटे ने बताया कि हम लोगों ने कई बार पेट्रोल पम्प मालिक से असुरक्षा देने की बात कही.
  • पेट्रोल पम्प मालिक की लापरवाही से मेरे पिता की हत्या हो गई.
  • बेटे ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से लिखित अश्वासन मिले तभी हम यहां से हटेंगे और हमें मुआवजा दिया जाए.

एडीएम राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को बेलीपार थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह एक किसान थे, उनके घर की स्थिति बहुत दयनीय थी. हम लोगों ने परिजनों से बात की है कि समाज कल्याण विभाग की एक वेबसाइट है, उसपर अपना आवेदन कर दें. वहां से 30 हजार रुपये मिलते हैं. वह घर के एकमात्र मुखिया थे, जिनसे घर का पालन पोषण होता था.

हम लोगों ने कई उच्च अधिकारियों से भी बात की है कि इनके परिवार की मदद की जाए. मुख्यमंत्री जी के सामने भी हम लोग इस बात को रखेंगे और जो मुख्यमंत्री कोष से जो राशि मिलेगी उन्हें हम दिलाने की पूरा कोशिश करेंगे.
-राकेश श्रीवास्तव, एडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details