उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: क्वारंटीन सेंटर्स पर टेलीविजन देखने की इजाजत, यह है वजह - Quarantine Center built in Chauri Chaura

यूपी में गोरखपुर के चौरी चौरा क्षेत्र में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर्स का अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही जिला पंचायती राज अधिकारी ने क्वारंटाइन लोगों के मनोरंजन के लिए कहानी की किताबें, पत्र पत्रिकाओं को उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया है. इन लोगों को अपने घर से टीवी मंगाकर देखने की छूट दी है.

क्वारंटीन सेंटरों का औचक निरीक्षण.
क्वारंटीन सेंटरों का औचक निरीक्षण.

By

Published : Apr 9, 2020, 12:06 PM IST

गोरखपुर: लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से गोरखपुर पहुंचे 5,958 लोगों को उनके गांव के प्राइमरी विद्यालय, ग्राम पंचायतों के भवनों में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद क्वारंटाइन किया गया है. जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने चौरी चौरा में निरीक्षण कर क्वारंटाइन लोगों को खाली समय में डिप्रेशन से बचाने के लिए नई पहल की है. उन्होंने उनके मनोरंजन के लिए कहानी, पत्र पत्रिकाओं के पढ़ने के अलावा अपने घर से टीवी मांगकर देखने की छूट दी है.

क्वारंटाइन लोगों का हाल जानने पहुंच रहे हैं अधिकारी.

क्वारंटाइन लोगों का हाल जानने पहुंच रहे हैं अधिकारी

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन बाहर राज्यों से आए लोगों को उनके ही गांवों के बाहर क्वारंटीन किया है. साथ ही प्रशासन की तरफ से लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए एहतियातन सख्ती भी बरती जा रही है. उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता तहसीलदार रत्नेश तिवारी, ब्रह्मपुर खण्ड विकास अधिकारी प्रभात रंजन शर्मा और खण्ड विकास अधिकारी आनन्द गुप्ता लगातार क्वारंटाइन लोगों का हाल जानने पहुंच रहे हैं.

क्वारंटाइन लोगों का हाल जानने पहुंच रहे हैं अधिकारी.

क्वारंटीन सेंटरों का औचक निरीक्षण

तहसील क्षेत्र में नियमित ग्राम पंचायत के कर्मचारी साफ-सफाई और फागिंग कर रहे हैं. जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु राज शेखर ने सरदार नगर ब्लाक के केवलाचक ग्राम पंचायत में बने क्वारंटीन सेंटर का औचक निरीक्षण किया. जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी सफाई कर्मचारियों को ग्लब्स पहनने के लिए सख्त हिदायत दी.

मनोरंजन के लिए टीवी देखने की छूट

जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि क्वारंटाइन लोगों के मनोरंजन के लिए पुरानी कहानी की किताब, पत्र पत्रिकाओं को उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया है. इन लोगों को अपने घर से टीवी मंगाकर देखने की छूट दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details