गोरखपुर: लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से गोरखपुर पहुंचे 5,958 लोगों को उनके गांव के प्राइमरी विद्यालय, ग्राम पंचायतों के भवनों में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद क्वारंटाइन किया गया है. जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने चौरी चौरा में निरीक्षण कर क्वारंटाइन लोगों को खाली समय में डिप्रेशन से बचाने के लिए नई पहल की है. उन्होंने उनके मनोरंजन के लिए कहानी, पत्र पत्रिकाओं के पढ़ने के अलावा अपने घर से टीवी मांगकर देखने की छूट दी है.
क्वारंटाइन लोगों का हाल जानने पहुंच रहे हैं अधिकारी
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन बाहर राज्यों से आए लोगों को उनके ही गांवों के बाहर क्वारंटीन किया है. साथ ही प्रशासन की तरफ से लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए एहतियातन सख्ती भी बरती जा रही है. उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता तहसीलदार रत्नेश तिवारी, ब्रह्मपुर खण्ड विकास अधिकारी प्रभात रंजन शर्मा और खण्ड विकास अधिकारी आनन्द गुप्ता लगातार क्वारंटाइन लोगों का हाल जानने पहुंच रहे हैं.