उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तरकुलहा मंदिर परिसर में बने स्थायी पुलिस चौकी, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र - तरकुलहा मंदिर परिसर

गोरखपुर के चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के देवीपुर गाव में मां तरकुलहा देवी मंदिर स्थित है. यहां के व्यापारी नेता ने तरकुलहा मन्दिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए स्थायी पुलिस चौकी बनाने की मांग की है. जानें अपनी मां के स

तरकुलहा मंदिर परिसर में बने स्थायी पुलिस चौकी.
तरकुलहा मंदिर परिसर में बने स्थायी पुलिस चौकी.

By

Published : Apr 9, 2021, 7:04 AM IST

गोरखपुरः जिले के चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के देवीपुर गाव में मां तरकुलहा देवी मंदिर स्थित है. यहां के व्यापारी नेता पवन चौहान ने तरकुलहा मन्दिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए स्थायी पुलिस चौकी बनाने की मांग की है. अपनी मांग के संबंध में पवन चौहान ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय में पहुंचकर सीएम योगी को सम्बोधित पत्र दिया है.

मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र.
तरकुलहा में नियमित आते हैं हजारों श्रद्धालुगोरखपुर-देवरिया हाईवे पर स्थित देवीपुर गाव में तरकुलहा माता का मंदिर स्थित है. मान्यता है कि जो भी श्रद्धालुओं माता तरकुलहा की सच्चे मन से पूजा करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इसलिए देशभर से हजारों श्रद्धालु नियमित माता तरकुलहा के दर्शन करने आते हैं.
मांग के समर्थन में लोगों ने किए हस्ताक्षर.
शांति व्यवस्था के लिए जरूरी है स्थाई पुलिस चौकीचौरी चौरा थाना क्षेत्र में स्थित तरकुलहा मन्दिर में नियमित हजारों श्रद्धालु आते है. पूजा के बाद अनेक श्रद्धालु अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ यहां पिकनिक मनाने लगते है. इस दौरान कई बार दुकानों पर समान लेते समय बाहर से आए लोगों की स्थानीय दुकानदारों के साथ कहासुनी हो जाती है. कई बार बड़ा विवाद भी होता जाता है. हालांकि, मेले में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है, लेकिन बड़ी वारदात होने पर पर्याप्त पुलिस को थाने से तरकुलहा आने में थोड़ा समय लगता है. इसलिए व्यापारी नेता ने यहां सुरक्षा के लिए स्थायी पुलिस चौकी बनाने की मांग मुख्यमंत्री से की है.यह भी पढ़ेंःबदले नंबर व समय से चलेगी एलटीटी-गोरखपुर व कुशीनगर एक्सप्रेस


व्यापारियों ने उठाई है मांग
पवन चौहान ने बताया कि यहां चैत्र रामनवमी से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है. गर्मियों में दूर-दूर से लोग यहां आते है. व्यापरियों और आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापरियों की मांग है कि यहाँ शीघ्र स्थायी पुलिस चौकी बनाई जाए. इसके लिए मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्र गोरक्षनाथ मंदिर के कार्यालय पहुचकर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details