उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: लॉक डाउन का लोगों ने किया उल्लंघन, शाम तक सड़कों पर हुई भीड़ - corona virus updadte

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लॉकडाउन कर दिया गया था. वहीं शाम होते-होते लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे और चार पहिया वाहन भी बड़े तादात में सड़कों पर दिखाई देने लगी.

लॉक डाउन का लोगों ने किया उल्लंघन
लॉक डाउन का लोगों ने किया उल्लंघन

By

Published : Mar 24, 2020, 4:49 PM IST

गोरखपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने गोरखपुर सहित 16 जिलों को लॉक डाउन की घोषणा की है. जिला प्रशासन ने जनता से अपील की है कि सुबह 5:00 से 9:30 के बीच में वह अपनी जरूरतों की सामान को खरीद ले. दुकानों पर भी ज्यादा भीड़ न लगाए. इस वायरस की गंभीरता को नजरअंदाज करते हुए काफी संख्या में लोग घरों से बाहर निकलकर लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

जानकारी देते संवाददाता.


लॉक डाउन किया जा रहा उल्लंघन
जिले के हर्बल प्रमुख चौराहा पर लॉक डाउन के समय भी लोगों की भीड़ खचाखच भरी हुआ दिखाई दे रहा था. जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रही है. लोग वायरस की गंभीरता को नजरअंदाज करते हुए लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं टेंपो और चार पहिया वाहन भी काफी संख्या में सड़कों पर आकर सरकार के आदेशों का मजाक बना रहे हैं. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सभी चौराहों पर लोगों को वापस अपने-अपने घर में जाने की अपील कर रहा है.

इसे भी पढ़ें:-जनता कर्फ्यूः गोरखपुर पुलिस ने लोगों को पहनाया मास्क, सैनिटाइजर से धुलवाया हाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details