उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चौरी चौरा में लोगों ने की पुकार, हमारी समस्या सुनो जिम्मेदार - रam on gorakhpur-deoria road

गोरखपुर-देवरिया संपर्क मार्ग पर सिवान तक सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में गेहूं से लदे ट्रक खड़े हैं. सड़क पर अतिक्रमण होने से मार्ग पर वाहन रेंगते हुए निकल रहे हैं. आसपास के लोग सड़क हादसे की आशंका जताते हुए प्रशासन से स्थाई पार्किंग बनाने की मांग की है.

गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर ट्रकों की कतार
गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर ट्रकों की कतार

By

Published : Apr 17, 2021, 10:15 AM IST

गोरखपुर: जिले के चौरी-चौरा में गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर आने जाने वाले लोगों की मुश्किलें इन दिनों बढ़ गई हैं. दरअसल, पिछले कई दिनों से चौरी-चौरा थाने से देवरिया सिवान तक सड़क पर बड़ी संख्या में गेहूं से भरे ट्रक खड़े हैं. ऐसे में आवाजाही में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों की मांग है कि इस समस्या पर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दें, ताकि आने-जाने वाले राहगीरों को सहूलियत हो.

गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर ट्रकों की कतार
सड़क पर अतिक्रमण होने से हादसा होने का भय

गोरखपुर-देवरिया संपर्क मार्ग पर सिवान तक सड़क के दोनों किनारों पर बड़ी संख्या में ट्रक खड़े हैं. इन ट्रकों में गेहूं लदा हुआ है, जिसकी तौल धर्मकांटे में होनी है. सड़क पर अतिक्रमण होने से गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर वाहन रेंगते हुए निकल रहे हैं. ऐसे में लोगों का ज्यादातर समय यहीं बीत जा रहा है. आसपास के लोग सड़क हादसा होने की आशंका जता रहे हैं.

समस्या का निदान कराने का मिला आश्वासन

चौरी-चौरा के बीजेपी नेता और युवा मोर्चा के जिला मंत्री आलोक पटवा ने स्थानीय अधिकारियों से इस समस्या का समाधान कराने की मांग की है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से ट्रकों के लिए अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था कराने की मांग की है. नायब तहसीलदार अलका सिंह ने समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details