उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: कानपुर के शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि - कानपुर कांड

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रविवार को शहीद पुलिसकर्मियों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान अलग-अलग दलों के कार्यकर्ताओं ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की.

गोरखपुर
शहीदों को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jul 5, 2020, 2:02 PM IST

गोरखपुर: भारतीय युवा जनकल्याण समिति, एबीवीपी और सपा के कार्यकर्ताओं ने कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैण्डल मार्च निकाला. कानपुर में बदमाशों और पुलिस जवानों से मुठभेड़ में शहीद हुए आठ पुलिस जवानों की शहादत पर गोलघर टाउनहॉल स्थित गांधी प्रतिमा से शास्त्री चौक चौराहे तक युवा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धाजंलि स्वरूप कैण्डल मार्च निकाला. घटना से आहत सामाजिक युवा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग की कि शीघ्र अतिशीघ्र अपराधियों को पकड़ कर कठोर से कठोर सजा का प्रावधान करें.

विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कानपुर में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों को नमन करते हुए कैंडल जलाया और पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों भी मौजूद रहे. वहीं सपा कार्यकर्ताओं ने इंदिरा बाल विहार तिराहे पर कैंडल मार्च निकाला. उन्होंने कहा कि, जिस तरीके से अपराधियों ने आठ पुलिस कर्मियों को गोलियों से भूना है, योगी सरकार उन अपराधियों को ढूंढकर उसी तरह से मार गिराए.

सपा नेता आफताब आलम ने कहा कि कानपुर में हुई घटना बहुत ही निंदनीय है. हम सपा के कार्यकर्ता कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आग्रह कर रहे हैं जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर उन्हें जेल भेजा जाए. हम सपा के लोग सीबीआई जांच की मांग भी करते हैं कि इस घटना में और भी कितने लोग शामिल थे.

कानपुर घटना को देख कर रविवार को कई संगठनों ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री जी कहते हैं यह गुंडा मुक्त प्रदेश है, लेकिन अभी भी उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि लगातार इस तरह की घटनाओं को वह अंजाम दे रहे हैं. माननीय मुख्यमंत्री जी से हम लोग का निवेदन है कि जल्द से अपराधियों को पकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details