गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया. हिंदू सेवाश्रम और यात्री निवास में 300 से ज्यादा लोगों की शिकायते सुनी गईं. साथ ही उन्हें तत्काल मदद का आश्वासन दिया गया. इस दौरान देह व्यापार का मामला भी सीएम के जनता दरबार में पहुंचा.
चिलुआताल क्षेत्र के रामपुरचक के रहने वाले वरुण पांडेय ने सीएम योगी से जनता दरबार में मुलाकात की. वरूण ने सीएम को बताया कि उसने अपने कुशहरा गांव के अवधेश सिंह और नागेंद्र सिंह के साथ मिलकर पार्टनशिप में एक रेस्त्रा चलाना शुरू किया. बौध विहार नाम से यह रेस्त्रा चिलुआताल इलाके के शेरपुर चमराष्ट्र टोल प्लाजा के पास है, जिसके खुलने के कुछ दिनों बाद हमारे पार्टनर यहां देह व्यापार का धंधा कराने लगे. जब उसने इसका विरोध किया, तो वे लोग धमकियां भी देने लगे.
वरुण ने बताया कि आरोपियों ने इस बात को लेकर विवाद भी कर लिया और अब होटल में भी जाने नहीं दे रहे हैं. कई बार मजनू पुलिस चौकी से लेकर चिलुआताल थाना और SSP तक से शिकायत की. इसके बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस उल्टा हड़का रही है. इसी के चलते अब पीड़ित व्यक्ति जनता दरबार में पहुंचा और देह व्यापार के अवैध कारोबार को बंद कराने की मांग उठाई है. सीएम ने जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें-पेड़ों से किसान पा सकेंगे कार्बन क्रेडिट का लाभ, गोरखपुर मंडल में बड़े स्तर पर आयोजित हुआ सेमिनार
वहीं, शिकायतों के क्रम में शाहपुर इलाके के गीता वाटिका के रहने वाले हरेंद्र जायसवाल भी जनता दरबार में पहुंचे थे. हरेंद्र ने सीएम योगी को बताया कि शाहपुर के आवास विकास काॅलोनी गीता वाटिका में राम अवध प्राइमरी स्कूल और राम अवध जूनियर हाई स्कूल एक ही भवन में चल रहा है, जिसकी कई बार शिक्षा विभाग से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद साल 2019 में वह हाईकोर्ट भी गए. स्कूल की मान्यता भी फर्जी मिली. मेरी रिट पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए स्कूल की मान्यता रद्द करने और स्कूल को तत्काल बंद कराने का आदेश दिया. इसके बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से आज भी इस स्कूल का संचालन बेखौफ हो रहा है. बता दें कि सीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.