गोरखपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचने के लिए केंद्र सरकार ने सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. वहीं लाॅकडाउन में सभी काम बंद होने पर कामगार मास्क बेचकर गुजारा कर रहे हैं.
घरों में तैयार करते हैं मास्क
गोरखपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचने के लिए केंद्र सरकार ने सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. वहीं लाॅकडाउन में सभी काम बंद होने पर कामगार मास्क बेचकर गुजारा कर रहे हैं.
घरों में तैयार करते हैं मास्क
लाॅकडाउन के कारण काम बंद होने पर बेरोजगार हुए कामगार अपने घरों में कपड़े का मास्क तैयार कर उसे शहर में बेच रहे हैं और उससे होने वाली आमदनी से गुजारा कर रहे हैं. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक गोलघर, कचहरी चौराहा, जिला अस्पताल, शास्त्री चौक सहित शहर के प्रमुख चौक- चौराहों पर दर्जनों की संख्या लोग मास्क बेचने के लिए खड़े होते हैं। यह अपने रंग बिरंगे मास्क लोगों को बेच रहे हैं.
10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक का मास्क
मेडिकल स्टोर पर मास्क 50 रुपए से शुरू होकर 1 हजार रुपये तक बिक रहा है. वहीं कामगारों की ओर से तैयार किया गया मास्क 10 रुपये से लेकर 50 रुपये में बिक रहा है. दाम कम होने के कारण लोग यह मास्क खरीद रहे हैं.