उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बजट 2019: गोरखपुर के लोगों ने बजट को सर्वहित में लाभ पहुंचाने वाला बताया - गोरखपुर न्यूज

40 हजार तक के ब्याज पर अब टीडीएस भी नहीं काटे जाने को लोगों ने सराहा है. वहीं पीएम श्रमयोगी मान धन योजना से भी श्रमिक वर्ग में लाभ पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें किसी भी श्रमिक की मृत्यु होने पर 6 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.

मध्यमवर्गीय का रखा गया है ध्यान

By

Published : Feb 1, 2019, 5:31 PM IST

गोरखपुर : मोदी सरकार के आज पेश हुए अंतरिम बजट में इनकम टैक्स का स्लैब बढ़ाने से नौकरी पेशा से लेकर हर इनकम ग्रुप के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. इनकम टैक्स की सीमा बढ़ाए जाने की लोगों को उम्मीद थी, जिसे मोदी सरकार ने अपने अंतरिम बजट में ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी है. कुछ लोग भले ही इसे चुनावी लाभ से जोड़कर देख रहे हों, पर मध्यमवर्ग इससे बेहद उत्साहित है.

सर्वहित में है बजट

बजट में 60 साल की उम्र पार कर चुके गरीबों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की पेंशन की घोषणा को भी लोगों ने बहुत ही लाभकारी माना है. इसके अलावा 40 हजार तक के ब्याज पर अब टीडीएस भी नहीं काटे जाने को लोगों ने सराहा है. वहीं पीएम श्रमयोगी मान धन योजना से भी श्रमिक वर्ग में लाभ पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें किसी भी श्रमिक की मृत्यु होने पर 6 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा.

सरकार ने 22 से अधिक फसलों पर कम से कम 50% से अधिक समर्थन मूल्य निर्धारित किया है, जो किसान हित में बड़ा फैसला है. वहीं 2 हेक्टेअर भूमि वाले किसानों को फसल के लिए 6 हजार रुपये प्रतिवर्ष का भी यह सरकार प्रोत्साहन देगी. इससे 12 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा. बजट पर ध्यान देने वाले लोगों ने इस बजट को सर्वहित को लाभ पहुंचाने वाला है बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details