गोरखपुर: पिछले तीन-चार दिनों से जिले में ठंड का असर तेज हुआ है. इस दौरान जहां लोग रात में घरों से बाहर निकलना नहीं चाह रहे, वहीं शहर में नौजवानों की एक ऐसी टोली घूम रही है जो सड़कों के किनारे फुटपाथ पर, रेलवे स्टेशन पर या खुले आसमान के नीचे सो रहे गरीबों, जरूरतमंदों को कंबल, टोपी, चप्पल आदि का वितरण करके उन्हें ठंड से राहत पहुंचा रही है. इस टोली की अगुवाई धीरज गुप्ता नाम के युवक के हाथ में है. इनकी टीम में 10 से अधिक ऐसे युवा शामिल हैं, जिनके मन में ऐसे लोगों को मदद पहुंचाने की ललक है, जिन्हें ठंड में फुटपाथ और खुले आसमान के नीचे मजबूरन जीवन जीना पड़ रहा है. यह युवा पिछले कई सालों से ऐसा कार्य कर रहे हैं. इनका यह पुनीत कार्य रविवार की रात में उस वक्त ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया जब यह लोग अपने अभियान पर थे.
फुटपाथ पर सो रहे लोगों को मदद पहुंचा रहे गोरखपुर के युवा
बढ़ती ठंड को देखते हुए ईटीवी भारत की टीम इस पड़ताल पर निकली थी कि आखिरकार असहायों की मदद करने का प्रशासनिक दावे की हकीकत क्या है? सरकारी अमला तो ऐसा करता नहीं मिला, लेकिन इन युवाओं का कार्य ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गया. यह युवा अपने इस अभियान को 'सर्व समाज सेवा संस्थान' के नाम से एक संस्था बनाकर करते हैं. अपनी कमाई के कुछ हिस्से से यह लोग ऐसे ही जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं. जब इन्होंने ठंड में खुले आसमान के नीचे फुटपाथ पर बैठे लोगों को कंबल ओढ़ाया, टोपी पहनाई तो जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे. जरूरतमंद लोगों को ऐसा लगा कि जिनके इंतजार में वह बैठे थे, भगवान ने उन्हें भेज दिया हो. इन लोगों को मदद पहुंचाकर यह टीम बेहद खुश और उत्साहित थी. टीम का कहना था कि पूरी ठंड में उनका यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि उनसे जो मदद हो सकेगी वह लोगों तक पहुंचाएंगे. इस टीम ने कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरन भी खूब मदद पहुंचाई है.