गोरखपुर : जिले में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जेमिनी पैराडाइज सोसायटी के लोगों ने एक अद्भुत नजारा पेश किया. कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे पूरे शहर और देश-प्रदेश को इस महामारी से निजात दिलाने के लिए संकट मोचन हनुमान के जन्मोत्सव को यहां रहने वाले लोगों ने खास बना दिया. लोगों ने अपने घरों के पूजास्थलों पर प्रभु की आराधना की. इसके बाद हजारों लोगों ने अपनी बालकनी में आकर दीपों से आरती उतारी. इस दौरान हनुमान चालीसा और भजन को एक साथ एक स्वर में गाकर, संगीत की धुन बजाते हुए, इस महामारी के नाश के लिए संकट मोचन हनुमान से आराधना और विनती की गई.
हर घर की बालकनी में जले दीप, गूंजा भक्ति संगीत
इस दौरान यहां करीब आधे घंटे तक भजन कीर्तन की आवाज गूंजती रही. हजारों लोगों की इस सोसाइटी में एक साथ जल पड़े इतने दीपों से एक अद्भुत नजारा दिखाई दे रहा था. दीपावली तो नहीं थी लेकिन ऐसा लग रहा था जैसे दीपोत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा हो. यहां के रहने वाले लोगों ने कहा कि भगवान की आराधना के साथ सोसायटी के लोगों में एनर्जी पैदा करने के साथ ही हारे मन के लोगों को भी उर्जा मिले. लोग तनाव से मुक्त हों, ऐसा प्रयास किया गया है. जेमिनी पैराडाइज सोसायटी गोरखपुरमेडिकल कॉलेज से सटा हुआ है. कोरोना के 500 मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. लोगों की हो रही मृत्यु से परिजन और आस-पास के लोग भी बेहद दुखी हैं, जिसके नाश के लिए लोगों ने भगवान के शरण को सबसे बड़ा सहारा बताया.