उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हनुमान जयंती पर लोगों ने दीप जलाकर कोरोना के नाश की प्रार्थना की - गोरखपुर मेडिकल कॉलेज

गोरखपुर में हनुमान जन्मोत्सव पर जेमिनी पैराडाइज सोसायटी के लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए अद्भुत नजारा पेश करते हुए हजारों घरों में दीपक जलाए. इस दौरान लोगों ने अपनी बालकनी में हनुमान चलीसा का पाठ भी किया.

जेमिनी पैराडाइज सोसायटी के लोगों ने हनुमान चलीसा का किया पाठ
जेमिनी पैराडाइज सोसायटी के लोगों ने हनुमान चलीसा का किया पाठ

By

Published : Apr 28, 2021, 12:35 PM IST

गोरखपुर : जिले में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जेमिनी पैराडाइज सोसायटी के लोगों ने एक अद्भुत नजारा पेश किया. कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे पूरे शहर और देश-प्रदेश को इस महामारी से निजात दिलाने के लिए संकट मोचन हनुमान के जन्मोत्सव को यहां रहने वाले लोगों ने खास बना दिया. लोगों ने अपने घरों के पूजास्थलों पर प्रभु की आराधना की. इसके बाद हजारों लोगों ने अपनी बालकनी में आकर दीपों से आरती उतारी. इस दौरान हनुमान चालीसा और भजन को एक साथ एक स्वर में गाकर, संगीत की धुन बजाते हुए, इस महामारी के नाश के लिए संकट मोचन हनुमान से आराधना और विनती की गई.

हनुमान जन्मोत्सव पर दिखा अद्भुत नजारा

हर घर की बालकनी में जले दीप, गूंजा भक्ति संगीत

इस दौरान यहां करीब आधे घंटे तक भजन कीर्तन की आवाज गूंजती रही. हजारों लोगों की इस सोसाइटी में एक साथ जल पड़े इतने दीपों से एक अद्भुत नजारा दिखाई दे रहा था. दीपावली तो नहीं थी लेकिन ऐसा लग रहा था जैसे दीपोत्सव का कार्यक्रम मनाया जा रहा हो. यहां के रहने वाले लोगों ने कहा कि भगवान की आराधना के साथ सोसायटी के लोगों में एनर्जी पैदा करने के साथ ही हारे मन के लोगों को भी उर्जा मिले. लोग तनाव से मुक्त हों, ऐसा प्रयास किया गया है. जेमिनी पैराडाइज सोसायटी गोरखपुरमेडिकल कॉलेज से सटा हुआ है. कोरोना के 500 मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. लोगों की हो रही मृत्यु से परिजन और आस-पास के लोग भी बेहद दुखी हैं, जिसके नाश के लिए लोगों ने भगवान के शरण को सबसे बड़ा सहारा बताया.

शंख, घंटा, बजाकर वातारण में पॉजिटिव एनर्जी भरने का प्रयास

बता दें कि हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सोसायटी के लोगों ने अपनी-अपनी बालकनी में खड़े होकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान संकट मोचन हनुमान से लोगों ने कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने की अरदास लगाई. इसमें बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, पुरुष सभी उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस राक्षस रूपी कोरोना वायरस का नाश करने हेतु संकट मोचन बजरंगबली के चरणों में दीपक जलाकर, उनसे लोगों ने विनती की.

आरती के समय सभी लोगों ने एक साथ सामूहिक रूप से अपनी-अपनी बालकनी से शंख, घंटा, घड़ियाल बजाकर पूरे वातावरण को पॉजिटिव एनर्जी से भर दिया. इस दौरान सोसायटी के एसपी सिंह, दिनेश मोदी, बृजेश सिंह, वाई के सिंह, अंकुर लाट, आनंद अग्रवाल, विशाल श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, संजय तुलस्यान, आनंद जोशी, संजय जुमनानी, राहुल सैनी रुपेश अग्रवाल, संतोष सर्राफ, रश्मि मोदी, सीमा श्रीवास्तव, डॉक्टर दीपशिखा, डॉक्टर शिल्पा मल्ल, डॉ. सोना घोष, डॉ. राणा, डॉ. देवेश गुप्ता, डॉ. विश्वास सिंह, डॉ. आशीष राय, सुचिता अग्रवाल, पारुल गुप्ता सहित हजारों लोगों ने इसमें हिस्सा लिया.

इसे भी पढे़ं-प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर बुलाया घर, फिर जिंदा जलाकर मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details