उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

9 PM, 9 Minutes: पीएम के आह्वान का गोरखपुर में दिखा असर, 9 मिनट की मनी दिवाली - गोरखपुर खबर

यूपी गोरखपुर में पीएम मोदी के आह्वान का व्यापक असर देखने को मिला. लोगों ने जहां घरों के बाहर और छतों पर दीपक, टॉर्च, मोमबत्तियां, मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर देश की एकजुटता को दिखाया.

प्रधानमंत्री के आह्वान का गोरखपुर में दिखा असर.
प्रधानमंत्री के आह्वान का गोरखपुर में दिखा असर.

By

Published : Apr 7, 2020, 8:52 AM IST

गोरखपुर: वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए 130 करोड़ भारतीयों ने चुनौतियों के अंधेरे को परास्त करने के लिए हौसले और एकजुटता से उम्मीदों का उजाला किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से रविवार रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की बत्तियां बुझाकर मोमबत्ती या मोबाइल फ्लैश लाइट जलाने का आह्वान किया था.

मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में पीएम मोदी के आह्वान का व्यापक असर देखने को मिला. ठीक 9 बजे लोगों ने अपने घरों की बत्तियों को बुझाकर घर के बाहर, छतों पर दिए, मोमबत्तियां, टॉर्च, मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर कोरोना महामारी के खिलाफ देश की एक जुटाता को प्रदर्शित किया.

लोगों ने दीपावली से पहले दीपावली का नजारा देखा. हर तरफ अंधेरा और टिमटिमाती रोशनियां दिख रही थीं. वहीं लोगों का भी यही मानना है कि इस वैश्विक महामारी को मात देने के लिए हम सभी को एकजुट होना पड़ेगा.

जो गलतियां विभिन्न देशों ने की उससे सीख लेकर हमने आज एकजुटता का नायाब नजारा पूरे विश्व में पेश किया. विश्व के विभिन्न देश हमारी इस एकजुटता से सीख लेंगे और किसी भी आपदा से निपटने के लिए यह एकजुटता लोगों में ऊर्जा का संचार करेंगी.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: अभियान चलाकर बुजुर्गों के स्वास्थ्य की हो रही जांच, ताकि न फैले संक्रमण

ABOUT THE AUTHOR

...view details