गोरखपुर: लॉकडाउन के दौरान चौरी चौरा के ब्रह्मपुर और सरदार नगर ब्लाक में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सैकड़ों लोगों को उनके गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय और पंचायत भवनों में क्वारेंटाइन किया गया था.
इस दौरान क्वारेंटाइन सेंटर पर उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता, तहसीलदार रत्नेश तिवारी के साथ स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें इन लोगों पर लगातार निगरानी कर रही थी. 14 दिन पूरे होने के बाद इनको एक-एक करके घर भेजा जा रहा है. सरदार नगर ब्लाक के डुमरी खास से सबसे पहले क्वारेंटाइन लोगों को उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर घर भेजा गया.
चौरी चौरा में तैनात नायब तहसीलदार अलका सिंह ने सरदार नगर ब्लाक के पोखरभिंडा क्वारेंटाइन सेंटर से लोगों को उनके घर जाने से पहले उनको कोरोना से जंग लड़ने में सहयोग करने के लिए शपथ दिलाई. इसके बाद क्वारेंटाइन सेंटर के गेट से निकलने के दौरान उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका मनोबल बढ़ाया.
क्वारेंटाइन सेंटर से एक निश्चित अवधि के बाद जब वो लोग बाहर निकले तो पुष्प वर्षा होना, अभिनन्दन होना भारतीय संस्कृति की पहचान है, जिसको डुमरी खास में निभाया गया और अन्य क्वारेंटाइन सेंटर पर भी लोगों को प्रोत्साहित किया गया.
रत्नेश तिवारी, तहसीलदार, चौरी चौरा