उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर : क्वारेंटाइन सेंटर से घर जाने पर पहले दिलाई शपथ फिर बरसाए फूल - gorakhpur news

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को लॉकडाउन के 21 दिन पूरे हो रहे है. इस दौरान गोरखपुर में भी अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए प्राथमिक विद्यालयों में उनके गांव में क्वारेंटाइन किया गया था. क्वारेंटाइन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर उनको उनके घर भेजा जा रहा है.

क्वारेन्टाइन सेंटर
क्वारेन्टाइन सेंटर से ठीक हो कर जा रहे लोगों को दिलाई गई शपथ.

By

Published : Apr 13, 2020, 2:41 PM IST

गोरखपुर: लॉकडाउन के दौरान चौरी चौरा के ब्रह्मपुर और सरदार नगर ब्लाक में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सैकड़ों लोगों को उनके गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय और पंचायत भवनों में क्वारेंटाइन किया गया था.

इस दौरान क्वारेंटाइन सेंटर पर उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता, तहसीलदार रत्नेश तिवारी के साथ स्वास्थ्य विभाग की कई टीमें इन लोगों पर लगातार निगरानी कर रही थी. 14 दिन पूरे होने के बाद इनको एक-एक करके घर भेजा जा रहा है. सरदार नगर ब्लाक के डुमरी खास से सबसे पहले क्वारेंटाइन लोगों को उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर घर भेजा गया.

चौरी चौरा में तैनात नायब तहसीलदार अलका सिंह ने सरदार नगर ब्लाक के पोखरभिंडा क्वारेंटाइन सेंटर से लोगों को उनके घर जाने से पहले उनको कोरोना से जंग लड़ने में सहयोग करने के लिए शपथ दिलाई. इसके बाद क्वारेंटाइन सेंटर के गेट से निकलने के दौरान उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका मनोबल बढ़ाया.

क्वारेंटाइन सेंटर से एक निश्चित अवधि के बाद जब वो लोग बाहर निकले तो पुष्प वर्षा होना, अभिनन्दन होना भारतीय संस्कृति की पहचान है, जिसको डुमरी खास में निभाया गया और अन्य क्वारेंटाइन सेंटर पर भी लोगों को प्रोत्साहित किया गया.
रत्नेश तिवारी, तहसीलदार, चौरी चौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details