गोरखपुर: जिले के शामारूफ़, नखास, रेती, रसूलपुर सहित अन्य मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में आज जुम्मे के दिन मस्जिदों से नमाज अदा नहीं की गई. आज लॉक डाउन चौथा दिन है. मस्जिदों से नमाजियों को लाउड स्पीकर के माध्यम से बताया जा रहा है कि वह घरों पर ही नमाज अदा करें. घरों से बाहर बिल्कुल न निकले और एक जगह पर भीड़ न लगाएं. इसका लोगों ने बखूबी पालन किया और घरों में रहकर जुमे की नमाज अदा की.
गोरखपुर: लोगो ने लॉकडाउन के मद्देनजर घरों में अदा की जुमे की नमाज - लॉक डाउन का असर
गोरखपुर में जुमे की नमाज लोगों ने अपने घरों में अदा की. लॉकडाउन के मद्देनजर लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में मस्जिदों से भी लोगों को लाउड स्पीकर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है.
पढ़़ें:भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर
जुमे की नमाज को देखते हुए जिला प्रशासन ने पहले ही मस्जिदों के इमाम और मुतवल्लियों से यह दरखास्त की थी कि जुमे की नमाज पर मस्जिदों में भीड़ इकट्ठा न करें. कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन बेहद जरूरी है. अगर लोग मस्जिदों में इकठ्ठा होकर नमाज अदा करेंगे तो हम इस महामारी के चेन को तोड़ नहीं पाएंगे. वहीं पुलिस प्रशासन भी लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई के साथ अनुपालन करा रहा हैं और लोगों को घरों में रहने की सख्त हिदायत दे रहा हैं.