उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर : कोरोना वायरस से बचाव के लिए S-95 या N-95 मास्क पहनें

गोरखपुर जिले में कोरोना वायरस के दहशत से लोग मास्क लगा कर घर से बाहर निकल रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि वातावरण में फैले इंफेक्शन से बचने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है. S-95 या N-95 मास्क हमें 90% प्रोटेक्शन देता है.

By

Published : Feb 8, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 5:37 PM IST

etv bharat
लोग लगा रहे हैं मास्क.

गोरखपुर:लोगों में कोरोना वायरस को लेकर डर देखा जा रहा है. इससे बचाव के लिए लोग मास्क लगा कर घर से निकल रहे हैं. इसमें स्कूल जाने वाले बच्चे हों या ऑटो चालक या आम नागरिक, हर कोई मास्क लगा रहा है. वहीं चीन से दो नागरिक भी जनपद पहुंचे हैं, जो कैंट क्षेत्र के झारखंडी और तिवारीपुर के रहने वाले हैं.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए S-95 या N-95 मास्क पहनें.

डॉक्टर के साथ मरीज भी लगा रहे मास्क
जिला अस्पताल के डॉक्टर बीके सुमन ने बताया कि मास्क एक बैरियर है, जो हमारे वातावरण में इंफेक्शन फैला हुआ है उससे बचने के लिए हम मास्क लगाते हैं. हम अपने आप को सुरक्षित रखते हैं. इस समय जो कोरोना वायरस फैला हुआ है. यह वायरस चीन से आया हुआ है. इससे भी बचने के लिए लोगों को मास्क लगाना चाहिए. तीन लेयर के बने एस-95 मास्क हर वायरस से बचाता है. यह S-95 N-95 मास्क हमें 90% प्रोटेक्शन देता है.


इसे भी पढ़ें:गोरखपुर: दबंगों से परेशान दारोगा ने किया प्रदर्शन, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

Last Updated : Feb 8, 2020, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details