गोरखपुर: बढ़ते कोहरे और स्मॉग से जहां राजधानी दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहर के लोग परेशान हैं. तो वही पूर्वांचल के कई शहर भी स्मॉग और घने कोहरे की चपेट में आ गये है. गोरखपुर में इस प्रकार के कोहरे का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से सुबह से सड़कों पर अंधेरा छाया हुआ है. शहर का आलम यह है कि बड़े-बड़े वाहन भी इस कोहरे की वजह से काफी करीब पहुंचने पर ही देखे जा रहे हैं. जिससे चलते दुर्घटना का खतरा बना हुआ है.
गोरखपुर: घने कोहरे और प्रदूषण से लोग परेशान, घर से निकलना हुआ मुश्किल
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कोहरे और बढ़ते प्रदूषण से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर लोगों और वाहनों का चलना मुश्किल हो रहा है. वहीं पूर्वांचल में कई शहर भी जमीन पर भारी नमी के चलते घने कोहरे की चपेट में आ गये हैं.
जानें क्या है शहर का हाल-
- घने कोहरे और स्मॉग से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा.
- सुबह से शहर की सड़कों पर छाया है घना कोहरा.
- सड़क पर चलने वाले भारी वाहनों से हादसे का खतरा भी बढ़ रहा.
- प्रदूषण वैज्ञानिक ने बारिश से जमीन में हुई नमी की बात कही है.
- पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. गोविंद पाण्डेय का कहना है कि कोहरा और बढ़ेगा.
गोरखपुर की सड़कों पर सुबह से ही इतना कोहरा बढ़ता जा रहा है कि सड़क पर गाड़ियां रेंगती हुई चल रही हैं. स्कूल जाने वाले बच्चों को कोहरे से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं बस और टैक्सी के सहारे दूसरे जिले में जाकर नौकरी करने वाले लोग की परेशान हो रहे हैं. लोगों को घंटों वाहनों का इंतजार करना पड़ रहा है. गोरखपुर में घना कोहरे को लेकर प्रदूषण वैज्ञानिक का साफ कहना है कि सितंबर माह में सप्ताह भर हुई बारिश से जमीन में काफी नमी है. जिसके चलते धूप निकलने से और रात के समय जमीन ठंडी होने पर नमी बढ़ती है.