गोरखपुर: खगोलीय घटनाओं में रुचि रखने वाले लोगों के लिए आज यानि 5 जून का दिन खास होने वाला है. आज उपच्छाया चंद्रग्रहण लगेगा, जिसमें चंद्रमा बहुत ही खूबसूरत नजर आएगा. इस दौरान चंद्रमा 3 घंटे तक पृथ्वी की उप छाया में रहेगा. इस स्थिति में चांद पर धुंधली सी परत नजर आएगी, जिससे चांद के आकार पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा, मगर आज के दिन पूर्णमासी होने से चांद और खूबसूरत दिखेगा. यह घटना रात के 11:23 बजे पर शुरू होगी जो देर रात 2:34 बजे तक चलेगी.
12 बजकर 54 मिनट पर चरम पर होगा चंद्रग्रहण
गोरखपुर में स्थापित वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला के खगोलविद अमरपाल सिंह ने बताया कि उपच्छाया चंद्रग्रहण को पैनुंब्रल एक्लिप्स कहा जाता है. 5 और 6 जून के दौरान रात में 12 बजकर 54 मिनट पर ग्रहण अपने चरम पर होगा. 27 दिन के अंदर चंद्रमा पृथ्वी की एक परिक्रमा को पूरा करता है. चक्कर लगाने के दौरान जब चंद्रमा, धरती और सूर्य के बीच में आ जाता है तो चंद्रग्रहण होता है. ऐसा 1 वर्ष में 6 बार होता है.