उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उपच्छाया चंद्रग्रहण आज, खूबसूरत दिखेगा चांद - वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला

5 जून को उपच्छाया चंद्रग्रहण लगेगा. इस दौरान चंद्रमा तीन घंटे तक पृथ्वी की उप छाया में रहेगा. इस बारे में ईटीवी भारत ने गोरखपुर में स्थापित वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला के खगोलविद अमरपाल सिंह से खास बातचीत की.

lunar eclipse will be seen on june 5
sdffsd

By

Published : Jun 5, 2020, 4:33 PM IST

गोरखपुर: खगोलीय घटनाओं में रुचि रखने वाले लोगों के लिए आज यानि 5 जून का दिन खास होने वाला है. आज उपच्छाया चंद्रग्रहण लगेगा, जिसमें चंद्रमा बहुत ही खूबसूरत नजर आएगा. इस दौरान चंद्रमा 3 घंटे तक पृथ्वी की उप छाया में रहेगा. इस स्थिति में चांद पर धुंधली सी परत नजर आएगी, जिससे चांद के आकार पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा, मगर आज के दिन पूर्णमासी होने से चांद और खूबसूरत दिखेगा. यह घटना रात के 11:23 बजे पर शुरू होगी जो देर रात 2:34 बजे तक चलेगी.

उपच्छाया चंद्रग्रहण में चांद दिखेगा खूबसूरत.

12 बजकर 54 मिनट पर चरम पर होगा चंद्रग्रहण
गोरखपुर में स्थापित वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला के खगोलविद अमरपाल सिंह ने बताया कि उपच्छाया चंद्रग्रहण को पैनुंब्रल एक्लिप्स कहा जाता है. 5 और 6 जून के दौरान रात में 12 बजकर 54 मिनट पर ग्रहण अपने चरम पर होगा. 27 दिन के अंदर चंद्रमा पृथ्वी की एक परिक्रमा को पूरा करता है. चक्कर लगाने के दौरान जब चंद्रमा, धरती और सूर्य के बीच में आ जाता है तो चंद्रग्रहण होता है. ऐसा 1 वर्ष में 6 बार होता है.

3 घंटे 18 मिनट का होगा चंद्र ग्रहण
खगोलविद अमरपाल सिंह ने बताया कि इस बार का चंद्रग्रहण 3 घंटे 18 मिनट का होगा. उप छाया चंद्र ग्रहण तब होता है, जब चंद्रमा पृथ्वी की छाया की हल्की उप छाया से गुजरता है. इसी प्रकार जब पृथ्वी की छाया पूरी तरह से चंद्रमा पर पड़ती है, तो पूर्ण चंद्र ग्रहण होता है और पृथ्वी की छाया जब आंशिक रूप से चंद्रमा पर पड़ती है तो आंशिक चंद्रग्रहण होता है. इस खगोलीय घटना से किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है, लेकिन इससे चांद खूबसूरत दिखेगा.

पर्यावरण दिवस विशेष: गोरखपुर में रोपे जाएंगे 35 लाख पौधे

कैसे होता है चंद्रग्रहण
चंद्रमा का खुद का प्रकाश नहीं होता. सूर्य से परावर्तित प्रकाश के कारण यह ज्यादा चमकदार नजर आता है. जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच में आ जाती है, तब चंद्रमा पर पड़ने वाले सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी ढक लेती है. इस खगोलीय घटना को चंद्र ग्रहण कहा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details