गोरखपुर:जिले की सदर लोकसभा सीट से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रत्याशी श्याम नारायण यादव को पीस पार्टी ने समर्थन दिया है. इस दौरान संयुक्त प्रेस वार्ता में पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष अताउल्लाह शाह, प्रसपा जिला अध्यक्ष राम यादव और प्रसपा प्रत्याशी श्याम नारायण यादव सहित पीस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पीस पार्टी के जिला अध्यक्ष अत्ताउल्लाह शाह ने कहा कि
- प्रसपा और पीस पार्टी गोरखपुर में मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है.
- प्रसपा प्रत्याशी श्याम नारायण यादव जुझारू व्यक्तित्व के संघर्षशील साथी हैं, इनकी विजय होने से जिले के सारे ऊंच-नीच और सभी मतभेद खत्म होंगे.
- प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव और पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब खान की मजबूत राजनीतिक पहल और बढ़ते जनाधार को देखते हुए विपक्षी घबरा गए हैं.
- भाजपा और सपा-बसपा गठबंधन का नापाक खेल से जनता बखूबी रू-ब-रू हो चुकी है.
- प्रसपा ने स्थानीय और जुझारू उम्मीदवार देकर जिले की जनता में विश्वास जगाने की कोशिश की है.
- पीस पार्टी और प्रसपा दोनों का ही एक लक्ष्य है कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना.