गोरखपुरः मुख्यमंत्री के शहर जिला प्रशासन ने धार्मिक आयोजनों और त्योहार को घर पर ही मनाने के निर्देश दिए हैं. शहर में धारा-144 लगी है. ऐसे में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए किसी भी तरह के आयोजन और जुलूस नहीं निकलेंगे. शांति कमेटी की बैठक में धर्मगुरुओं और मुतवल्लियों के बीच इस बात को लेकर सहमति भी बनी है कि कोरोना से बचने के लिए वे अपने धर्म के लोगों को घरों में ही त्योहार मनाने की अपील करेंगे.
सर्किट हाउस में हुई मीटिंग
जिले के सर्किट हाउस स्थित एनेक्सी भवन में इस बैठक का आयोजन किया गया. मुहर्रम सहित अन्य पारंपरिक त्योहारों को देखते हुए जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पांडियन की अध्यक्षता में पीस कमेटी के सदस्यों और सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के साथ ही आपसी भाई-चारे के बीच त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने की अपील की गई. जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने कहा कि किसी प्रकार के मूर्ति की स्थापना या जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी.
सभी पक्षों ने घर में ही त्योहार मनाने का दिया भरोसा
लोगों ने कार्यक्रम के दौरान वादा किया कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घरों में रहकर अपने-अपने त्योहारों को सकुशल संपन्न करेंगे. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. कौस्तुभ, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद कुमार पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी पीस कमेटी के सदस्य और विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु मौजूद रहे.