उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर से सीवान के बीच 11 माह बाद शुरू हुई पैसेंजर ट्रेन - गोरखपुर रेलवे विभाग

गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-छपरा, गोरखपुर-सीवान और गोरखपुर-नरकटियागंज के मध्य एक-एक जोड़ी अनारक्षित विशेष गाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया है. कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन गाड़ियों को (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जाएगा.

ऐसे होगा ट्रेनों का संचालन
ऐसे होगा ट्रेनों का संचालन

By

Published : Mar 8, 2021, 8:42 PM IST

गोरखपुर:पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर-छपरा, गोरखपुर-सीवान और गोरखपुर-नरकटियागंज के मध्य एक-एक जोड़ी अनारक्षित विशेष गाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया गया है. कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन गाड़ियों को (अनारक्षित) विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जाएगा. इससे गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो और कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन हो सके.

यह भी पढ़ें:महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, लोगों को मिठाई खिलाकर दी बधाई

ऐसे होगा संचालन

05142 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी 7 मार्च 2021 से प्रतिदिन गोरखपुर से 18.30 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर कैंट से 18.45 बजे, कुसम्ही से 18.58 बजे, सरदारनगर से 19.08 बजे, चैरी चैरा से 19.17 बजे, गौरी बाजार से 19.29 बजे, बैतालपुर से 19.38 बजे, देवरिया सदर से 19.53 बजे, अहिल्यापुर से 20.00 बजे, नूनखार से 20.08 बजे, भटनी से 20.23 बजे, नोनापार से 20.30 बजे, भाटपाररानी से 20.38 बजे, बनकटा से 20.47 बजे, मैरवा से 20.55 बजे, करछुई से 21.03 बजे तथा जीरादेई से 21.24 छूटकर सीवान 22.00 बजे पहुंचेगी. गाड़ी 05141 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 7 मार्च 2021 से प्रतिदिन सीवान से 05.40 बजे प्रस्थान कर जीरादेई से 05.50 बजे, करछुई से 05.58 बजे, मैरवा से 06.05 बजे, बनकटा से 06.17 बजे, भाटपार रानी से 06.30 बजे, नोनापार से 06.38 बजे, भटनी से 07.04 बजे, नूनखार से 07.13 बजे, अहिल्यापुर 07.25 बजे, देवरिया सदर से 07.50 बजे, बैतालपुर से 08.04 बजे, गौरी बाजार से 08.15 बजे, चैरी चैरा से 08.28 बजे, सरदारनगर से 08.48 बजे, कुसम्ही से 09.03 बजे और गोरखपुर कैंट से 09.26 बजे छूटकर गोरखपुर 09.40 बजे पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details