पंकज कुमार सिंह बने पूर्वोत्तर रेलवे के नए सीपीआरओ - pankaj singh Deputy Chief Engineer was working on the track
पूर्वोत्तर रेलवे के नए सीपीआरओ (मुख्य जनसंपर्क अधिकारी) के रूप में भारतीय रेल सेवा के अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने गोरखपुर मुख्यालय में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले वह पूर्वोत्तर रेलवे में ही उप मुख्य इंजीनियर ट्रैक के पद पर कार्यरत थे.
![पंकज कुमार सिंह बने पूर्वोत्तर रेलवे के नए सीपीआरओ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3530581-thumbnail-3x2-g.jpg)
पंकज सिंह 'पूर्वोत्तर रेलवे के नए सीपीआरओ
गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे के नए सीपीआरओ के रूप में भारतीय रेल सेवा के अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने गोरखपुर मुख्यालय में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. इससे पहले वह पूर्वोत्तर रेलवे में ही उप मुख्य इंजीनियर ट्रैक के पद पर कार्यरत थे. यहां तैनात रहे पूर्व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव को पंकज कुमार सिंह की जगह उप मुख्य इंजीनियर ट्रैक बनाया गया है.
पंकज सिंह 'पूर्वोत्तर रेलवे के नए सीपीआरओ
- पंकज सिंह 2007 बैच के बीटेक होल्डर हैं.
- मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त की है.
- इसके बाद उनका 2009 में भारतीय रेल सेवा में चयन हो गया. जहां वह निरंतर सेवा दे रहे हैं.
- उनकी पहली नियुक्ति पूर्वोत्तर रेलवे में सहायक इंजीनियर पश्चिम के रूप में हुई थी और अब मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) के रूप में पदभार ग्रहण किया है.
- अब नए दायित्व के साथ रेलवे की सेवा में खुद को समर्पित करना है. जहां विभाग की योजनाओं और सूचनाओं को मीडिया से शेयर करते रहना होगा.
- तकनीकी कार्य से एकदम जुदा है मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का क्रियाकलाप है.
- रेलवे की योजनाओं मंत्री के दौरों और घटनाओं पर रेलवे की जवाबदेही पंकज सिंह के हवाले है. नए सीपीआरओ ने बेहतर कार्य करने का लोगों को भरोसा दिया है.